Subscribe To
इतिहास स्मृति. भाई मतिदास, भाई सतिदास तथा भाई दयाला का बलिदान - 9 नवंबर और 10 नवम्बर सन 1675 चांदनी चौक, दिल्ली शत शत नमन . मुगल आक्रमणकारी नरपिशाच औरंगज़ेब के शासन काल में उसकी इतनी हठधर्मिता थी, कि उसे इस्लाम के अतिरिक्त किसी दूसरे धर्म का अस्तित्व तक बर्दाश्त नहीं था. आततायी औरंगजेब ने मंदिर, गुरुद्वारों को तोड़ने और मूर्ती पूजा को बंद करवाने के बाकायदा फरमान तक जारी कर दिए थे, उसके आदेश के अनुसार कितने ही मंदिर और गुरूद्वारे तोड़े गए, मंदिरों की मूर्तियों को तोड़ कर टुकड़े कर दिए गए और मंदिरों में गायें काटीं गयीं, औरंगज़ेब ने सबको इस्लाम अपनाने का आदेश दिया, संबंधित अधिकारी को यह कार्य सख्ती और तत्परता से करने हेतु सौंप दिया. धर्मांध औरंगजेब ने हुक्म दिया कि किसी भी हिन्दू को राज्य के कार्य में किसी उच्च स्थान पर नियुक्त न किया जाये तथा हिन्दुओं पर जजिया कर लगा दिया जाये. उस समय अनेकों कर केवल हिन्दुओं पर लगाये गये. इस भय से असंख्य हिन्दू मुसलमान हो गये. हिन्दुओं के पूजा आरती आदि सभी धार्मिक कार्य बंद होने लगे. मंदिर गिराये गये, मसजिदें बनवायी गयीं और अनेकों धर्मात्मा व्यक्ति मरवा दिये गये. उसी समय की उक्ति है - सवा मन यज्ञोपवीत रोजाना उतरवा कर औरंगजेब रोटी खाता था. औरंगज़ेब ने फरमान जारी किया - सबसे कह दो या तो इस्लाम धर्म कबूल करें या मौत को गले लगा लें. इस प्रकार की ज़बर्दस्ती शुरू हो जाने से हिन्दुओं के साथ साथ हिन्दू धर्मधारा के विभिन्न मत पंथ के लोगों का भी जीवन बेहद कठिन हो गया. हिंदू और सिखों को इस्लाम अपनाने के लिए सभी उपायों, लोभ, लालच, भय, दंड से मजबूर किया गया. जब गुरु श्री तेगबहादुर सिंह ने इस्लाम धर्म स्वीकार करने से मना कर दिया तो उनको नरपिशाच औरंगजेब के हुक्म से गिरफ्तार कर लिया गया था. गुरुजी के साथ तीन सिख वीर दयाला, भाई मतीदास और भाई सतीदास भी दिल्ली में कैद थे. क्रूर औरंगजेब चाहता था कि गुरुजी मुसलमान बन जायें, उन्हें डराने के लिए इन तीनों वीर सिंह योद्धाओं को अमानवीय यातनाएं देकर तड़पा तड़पा कर मारा गया, पर गुरुजी विचलित नहीं हुए. मतान्ध औरंगजेब ने सबसे पहले 9 नवम्बर सन 1675 को भाई मतिदास को आरे से दो भागों में चीरने को कहा, लकड़ी के दो बड़े तख्तों में जकड़कर उनके सिर पर आरा चलाया जाने लगा, जब आरा दो तीन इंच तक सिर में धंस गया, तो मुसलमानों के काजी ने उनसे कहा - मतिदास अब भी इस्लाम स्वीकार कर ले, शाही जर्राह तेरे घाव ठीक कर देगा, तुझे दरबार में ऊँचा पद दिया जाएगा और तेरी पाँच शादियाँ कर दी जायेंगी. भाई मतिदास ने व्यंग्यपूर्वक पूछा - काजी यदि मैं इस्लाम मान लूँ, तो क्या मेरी कभी मृत्यु नहीं होगी. काजी ने कहा - यह कैसे सम्भव है, जो धरती पर आया है उसे मरना तो है ही. भाई मतिदास ने हँसकर कहा - यदि तुम्हारा इस्लाम मजहब मुझे मौत से नहीं बचा सकता, तो फिर मैं अपने पवित्र हिन्दू धर्म में रहकर ही मृत्यु का वरण क्यों न करूँ. उन्होंने जल्लाद से कहा कि - अपना आरा तेज चलाओ, जिससे मैं शीघ्र अपने प्रभु के धाम पहुँच सकूँ. यह कहकर वे ठहाका मार कर हँसने लगे. तब काजी ने कहा - वह मृत्यु के भय पागल हो गया है. भाई मतिदास ने कहा - मैं डरा नहीं हूँ, मुझे प्रसन्नता है कि मैं धर्म पर स्थिर हूँ. जो धर्म पर अडिग रहता है, उसके मुख पर लाली रहती है, पर जो धर्म से विमुख हो जाता है, उसका मुँह काला हो जाता है. कुछ ही देर में उनके शरीर के दो टुकड़े हो गये. अगले दिन 10 नवम्बर को उनके छोटे भाई सतिदास को रुई में लपेटकर जला दिया गया. भाई दयाला को पानी में उबाल उबाल कर मारा गया. ग्राम करयाला, झेलम वर्तमान पाकिस्तान तत्कालीन अविभाजित भारत के निवासी भाई मतिदास एवं सतिदास के पूर्वजों का सिक्ख परंपरा के इतिहास में विशेष स्थान है. उनके परदादा भाई परागा छठे गुरु श्री हरगोविन्द सिंह के सेनापति थे, उन्होंने मुगलों के विरुद्ध युद्ध में अपने प्राण त्यागे थे, उनके समर्पण को देखकर गुरुओं ने उनके परिवार को भाई की उपाधि दी थी. भाई मतिदास के एकमात्र पुत्र मुकुन्द राय का भी चमकौर के युद्ध में बलिदान हुआ था. भाई मतिदास के भतीजे साहबचन्द और धर्मचन्द श्री गुरु गोविन्द सिंह के दीवान थे. साहबचन्द ने व्यास नदी पर हुए युद्ध में तथा उनके पुत्र गुरुबख्श सिंह ने आक्रमणकारी अहमदशाह अब्दाली के अमृतसर में श्री हरमन्दिर साहिब पर हुए हमले के समय उसकी रक्षार्थ प्राण दिये थे. इसी वंश परंपरा के महान क्रान्तिकारी भाई बालमुकुन्द ने भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति संग्राम में 8 मई सन 1915 को केवल छब्बीस वर्ष की आयु में फाँसी पायी थी. उनकी पत्नी भारत वीरांगना नारी देवी रामरखी ने पति की फाँसी के समय घर पर ही देह त्याग दी. लाहौर में महान क्रांतिकारी भगतसिंह जैसे सैकड़ों क्रान्तिकारियों को प्रेरणा देने वाले भाई परमानन्द भी इसी वंश के तेजस्वी नक्षत्र थे. सूरा सो पहचानिये, जो लड़े दीन के हेत, पुरजा पुरजा कट मरे, तऊँ न छाड़त खेत.
Featured Post
लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में मनाया गया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक समारोह
मातृशक्ति का सम्मान करना सिखाती है हमारी संस्कृति: भक्त दुर्गादास वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया मूर्ति प्राण प्रतिष्...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment