महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में हर की पौड़ी पर हुआ बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का स्वागत

हरिद्वार 8 मई  उत्तराखंड के  पूर्व कबीना मंत्री एवं बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शीला डोली यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी", के संयोजन में धर्मनगरी हरिद्वार में "श्री विश्वनाथ-जगदीशीला डोली रथ यात्रा का शुभारंभ भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललित नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में हुआ ,इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज ने कहा कि
यह यात्रा न केवल धार्मिक भावना को पोषित करती है, बल्कि इसमें सामाजिक मर्यादाओं की पुर्नस्थापना, सर्वधर्म समभाव, पर्यावरण एवं  प्राचीन धरोहरों के संरक्षण  एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार, जैसे महत्वपूर्ण विषयों का भी संदेश निहित है। डोली यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस डोली यात्रा में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस 31 दिवसीय यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट रूप से विश्व कल्याण, सामाजिक समरसता और प्राकृतिक संतुलन की स्थापना करना है। यह यात्रा एक महीने तक विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी, और इसमें हजारों श्रद्धालु व सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। हरिद्वार में प्रतिवर्ष आमेश शर्मा , मनोज झा,संजय वर्मा सहित उनके सहयोगी डोली यात्रा की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करते चले आ रहे हैं । आमेश शर्मा ने बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला शीला डोली यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी के इस आध्यात्मिक प्रयास को
 अतुलनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक चेतना और पर्यावरणीय दायित्वों को बल मिलता है डोली यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि यह एक चलती-फिरती प्रेरणा है जो समाज को जोड़ने, जागरूक करने और सतत विकास की दिशा में प्रेरित करने का कार्य करती है। इस अवसर पर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान ,पूजा अर्चना के पश्चात बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा को कुमाऊं मंडल भ्रमण के लिए रवाना किया गया हर की पौड़ी पर आमेश शर्मा ,मनोज झा, रजत शर्मा, शाश्वत वशिष्ठ ,रुद्राक्ष, चिरंतन, एडवोकेट वरुण चौधरी, नवीन दुबे, संजय वर्मा, इंद्र भूषण बडोनी मीडिया प्रभारी डोली यात्रा, कैलाशपति मैठाणी आदि ने स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में हर की पौड़ी पर हुआ बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का स्वागत

हरिद्वार 8 मई  उत्तराखंड के  पूर्व कबीना मंत्री एवं बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शीला डोली यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी", के संयोजन...