"श्री मंत्री प्रसाद नैथानी", के संयोजन में धर्मनगरी हरिद्वार से "श्री विश्वनाथ-जगदी शिला डोली रथ यात्रा-2025" का शुभारंभ कल बृहस्पतिवार को प्रातः हर की पौड़ी पर हंस फउंडेशनसं के संस्थापक श्री भोले जी महाराज एवं अध्यक्ष पूज्य मंगला माताजी, भारत माता मंदिर के श्री महंत और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरि जी महाराज के सनिध्य में
गंगा स्नान पूजा अर्चना के साथ होगा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस डोली यात्रा के विशेष सहयोगी आमेश शर्मा ,अंकुर पालीवाल ,मनोज झा, संजय वर्मा , आदि ने इस डोली यात्रा के महत्व को बताते हुए कहा कि यात्रा न केवल धार्मिक भावना को पोषित करती है, बल्कि इसमें सामाजिक मर्यादाओं की पुर्नस्थापना, सर्वधर्म समभाव पर्यावरण एवं प्राचीन धरोहरों के संरक्षण एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार, जैसे महत्वपूर्ण विषयों का भी संदेश निहित है।
इस 31 दिवसीय यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट रूप से विश्व कल्याण, सामाजिक समरसता और प्राकृतिक संतुलन की स्थापना करना है। यह यात्रा एक महीने तक विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी, और इसमें हजारों श्रद्धालु व सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
"श्री नैथानी जी" का यह अतुलनीय प्रयास दर्शाता है कि किस प्रकार धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक चेतना और पर्यावरणीय दायित्वों को बल दिया जा सकता है।
डोली यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह एक चलती-फिरती प्रेरणा है जो समाज को जोड़ने, जागरूक करने और सतत विकास की दिशा में प्रेरित करने का कार्य करती है।
इस यात्रा के माध्यम से एक समावेशी और जागरूक समाज की परिकल्पना को धरातल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है । जिसमें हर धर्म, हर जाति और हर वर्ग का योगदान हो। यही है "सर्वधर्म समभाव" की असली भावना है।
No comments:
Post a Comment