*श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखण्ड के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट लीग मैच का भव्य आयोजन*
हरिद्वार/गुरुकुल 7 मई : श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखण्ड के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट लीग मैच का भव्य आयोजन गुरुकुल विश्वविद्यालय के मैदान में संपन्न हुआ जिसमें जनपद हरिद्वार, उधम सिंह नगर एवं देहरादून की टीम ने प्रतिभाग किया l मैच से पूर्व ओंकार, साई गायत्री का वाचन किया गया और स्वामी की उपस्थिति का अनुभव करते हुए मैच का शुभारम्भ किया गया l प्रथम मैच हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर के मध्य खेला गया निर्धारित 20 ओवर के मैच में टॉस उधम सिंह नगर के कप्तान ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरिद्वार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 180 रन बनाए और उधम सिंह नगर की टीम को 160 रन पर समेट दिया l हरिद्वार की ओर से क्रमशः राहुल 71,पार्थ रावत 29 एवं देवराज 16 ने शानदार बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया वहीं उधम सिंह नगर की ओर से इस क्रमशः ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मंजीत 4 संदीप एवं रंजीत 2- 2 विकेट चटकाये l इस प्रकार हरिद्वार की टीम ने यह मैच 20 रनों जीत लिया। दिनाँक 4 मई को देहरादून एवं हरिद्वार टीम के मध्य मैच खेला गया जिसमें हरिद्वार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ताबड़तोड़ 317 रन बनाए जिसमें पार्थ रावत 76, उपेन्द्र 52, विक्की कुमार 47 ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और देहरादून की ओर से क्रमशः सागर, संजय एवं नरेंद्र ने 2 - 2 विकेट चटकाए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून की टीम मात्र.123 रनों पर ढेर हो गई जिसमें हरिद्वार की ओर से गोपी ने 5 विकेट अपने नाम किए और हरिद्वार की टीम ने यह मुकाबला एकतरफ़ा जीत लिया।
मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सुनील कुमार जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार एवं सुप्रसिद्ध फिजिशियन स्वामी के भक्त डॉ संजय शाह उपस्थित रहे l मुख्य अतिथियों ने स्वामी को शीश झुकाते हुए बहुत मार्मिक भावविभोर करने वाला वक्तव्य दिया जिससे खिलाड़ियों में जोश भर आया lप्रदेस अध्यक्ष कर्नल योगेन्द्र सिंह ने आए हुए अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य चयनकर्ता के रूप में वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी स्टेट कॉर्डिनेटर प्रकाश जोशी एवं स्टेट मीडिया कॉर्डिनेटर विशाल शर्मा को मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम के सफ़ल संचालन के लिए सम्मानित किया साथ ही मीडिया एवं खेल के लिए समर्पित फर्स्ट यूपीएल विनर पूर्व नेशनल क्रिकेटर पीयूष चौहान को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही मैदान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हास्टल इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार एवं लोकेश शास्त्री को भी सम्मानित किया गया lइस शानदार अवसर पर प्रदेश के सेवादल कॉर्डिनेटर अजय स्वरूप, डॉ राकेश वर्मा, IT कॉर्डिनेटर दिनेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष देहरादून नीरज थापा युवा कॉर्डिनेटर कार्तिक चादना, राजू शाही, शिव गर्ग, अमित शर्मा, समर्थ क्षेत्री श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार के शुभम डबराल, सिद्धार्थ यादव एवं विनायक भारद्वाज ने इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अंत में सभी ने पहलगांव में दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए मोन धारण किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की।
No comments:
Post a Comment