तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती
श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय मानव कल्याण आश्रम में व्यवस्थाओं को दिया गया अंतिम रूप
हरिद्वार 1 मई जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वाधान में 2 मई शुक्रवार वैशाख शुक्ल पंचमी को जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जी की 1237 वी जयंती श्रद्धा भाव के साथ तीर्थ नगरी हरिद्वार में मनाई जाएगी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए इस आयोजन के संयोजक जगतगुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शुक्रवार 2 मई को जगतगुरु आद्य शंकराचार्य जी की 1237 वीं जयंती समारोह के रूप में श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगी उन्होंने बताया कि 2 मई को शंकराचार्य चौक पर विभिन्न अखाड़ों के संत जनों ,महामंडलेश्वरों ,महंत जानो के पावन सानिध्य में जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान के श्री विग्रह का पूजन एवं अभिषेक प्रातः 8:00 बजे तथा हर की पौड़ी पर चारों शिष्यों सहित जगतगुरु आद्य शंकराचार्य जी का पूजन अभिषेक जूना अखाड़ा के महामंत्री श्री महंत केदार पुरी जी महाराज के द्वारा किया जाएगा इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे हरिहर आश्रम निकट बंगाली मोड कनखल हरिद्वार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर एवं गीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में होगा जिसमें षडदर्शन साधु समाज के द्वारा जगतगुरु आद्य शंकराचार्य जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे श्रद्धांजलि सभा के पश्चात हरिहर आश्रम में ही संतों के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा
No comments:
Post a Comment