श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत, फल ,छतरी एवं प्रसाद

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान अक्षय फलदाई होता है:-अनिरुद्ध भाटी
श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत , फल और छाते

हरिद्वार 30 अप्रैल  अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री ललिताम्बा  देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री मानव कल्याण आश्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल की प्रेरणा से प्रबंध न्यासी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में एवं कोषाध्यक्ष रेणुका बेन एल ठक्कर के सानिध्य में संतजनो, विद्यार्थियों को शरबत, फल,  छाते, दक्षिणा आदि वितरित की गई । इस अवसर पर श्री मानव कल्याण आश्रम के प्रबंध न्यासी अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि अक्षय तृतीया का सनातन हिंदू धर्म में विशेष महत्व है इस दिन किया गया दान पुण्य और जप,तप अक्षय फलदाई होता है उन्होंने कहा कि मानव कल्याण आश्रम धार्मिक संस्था होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी संलग्न रहती है इस सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आज अक्षय तृतीया के दिन श्री ललितामम्बा देवी ट्रस्ट के द्वारा संत जनों, विद्यार्थियों को जहां फल शरबत और छतरी वितरित की गई वही आने वाले यात्रियों के लिए शरबत की छबील लगाई गई जिसमें शाम तक सैकड़ो तीर्थ यात्रियों को मीठा शरबत प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र मिश्रा, संजय वर्मा ,महेंद्र, रामजीलाल , विनीत गिरी एवं श्री मानव कल्याण आश्रम के कर्मचारीयों ,विद्यार्थियों आदि ने सहयोग प्रदान किया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत, फल ,छतरी एवं प्रसाद

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान अक्षय फलदाई होता है:-अनिरुद्ध भाटी श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत , फल और छाते...