राष्ट्रीय संगठन चुनाव सह प्रभारी रेखा वर्मा ने ली बूथों की बैठक

हरिद्वार 24 नवम्बर संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत उत्तराखंड प्रवास पर पहुंची भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन चुनाव सह प्रभारी वं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा ने आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्रामीण उत्तर मंडल में बूथ संख्या 86 व 87 की बूथ समिति की बैठक में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संघटनात्मक पुनर्गठन की प्रक्रिया में देशभर में बूथ समितियो का गठन लगभग पूर्ण हो चुका है यह भारतीय जनता पार्टी की लोकतांत्रिक आंतरिक व्यवस्था को दर्शाता है उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति भारतीय जनता पार्टी के संगठन की रीड है इसी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा एवं केदारनाथ व अन्य प्रदेशों के उपचुनाव जीत चुकी है केदारनाथ उपचुनाव की जीत ने यह साबित किया है कि उत्तराखंड की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों पर अपना विश्वास जता रही है।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के लिए सौभाग्य की बात है हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व हमारे संगठनआत्मक चुनाव की समीक्षा करने हेतु हरिद्वार पहुँचा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला हरिद्वार के लगभग 85% बूथ समितियो का गठन पूर्ण हो चुका है।
इस अवसर पर उन्होंने बूथ संख्या 86 के बूथ अध्यक्ष रेनू चौधरी व बूथ संख्या 87 के बूथ अध्यक्ष पंकज यादव को पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ,मंडल महामंत्री सचिन चौहान, ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, सत्य कुमार ,मोहित वर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, पूर्व दायित्वधारी सुशील चौहान, नकली राम सैनी, विवेक चौहान, प्रशांत चौहान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल तीर्थ नगरी में मनाई जाएगी जगतगुरु आद्य भगवान शंकराचार्य जी की जयंती

तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय मानव कल...