श्री सत्य साईं के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए धार्मिक अनुष्ठान एवं कुष्ठ रोगियों को प्रदान की गई सहायता

हरिद्वार 24 नवंबर. श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार, BHEL के सौजन्य से स्वामी के 99 वे जन्मोत्सव का भव्य आयोजन कल शाम दिनाँक 23 नवंबर, 2024 को हरिद्वार स्थित शिर्डी मंदिर में आयोजित किया गया,
 इससे पूर्व अपराह्न में श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें कुष्ठ रोगियों को फल, मिष्ठान और बच्चों को बिस्किट और toffee उपलब्ध करायी गयी l शाम के समय मंदिर में स्वामी के जन्मोत्सव की मांगलिक बेला पर 1.30 घंटे का विशेष भजन का आयोजन करते हुए 99 मोमबत्तीयों को प्रज्वलित कर भजन सभागार प्रकाशित हो गया, अंत में साई समिति BHEL हरिद्वार की वरिष्ठ साई भक्त मधुर स्वर की धनी रही स्वर्गीय श्रीमति उमा वर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया तदुपरांत मंगल आरती एवं प्रसाद वितरित किया गया l समिति संयोजक होने के चलते मेरे द्वारा सभी को स्वामी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं निवेदित करते हुए यूहीं स्वामी के विभिन्न क्रियाकलापों को अतीव भव्यता और दिव्यता के साथ संपादित करने के लिए प्रेरित किया गया..।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...