रामनिवास आश्रम में मनाया गया गुरूजन स्मृति दिवस समारोह

गुरुजनों की विरासत को महंत दिनेश दास कर रहे हैं समृद्ध-- मदन कौशिक 

रामनिवास आश्रम में मनाया गया गुरुजन स्मृति दिवस समारोह 

हरिद्वार 17 नंबर  श्रवण नाथ नगर स्थित रामनिवास आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता और महंत रवि देव शास्त्री के संयोजन तथा डॉक्टर हरिहरानंद के संचालन में गुरुजन स्मृति समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार के वर्तमान विधायक मदन कौशिक ने रामनिवास आश्रम के वर्तमान महंत दिनेश दास के प्रति मंगल कामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि महंत दिनेश दास ने गुरुजनों की विरासत को समृद्ध करने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि माता रमाबाई ,केसरबाई, ब्रह्मलीन गुरुदेव डॉ श्यामसुंदर शास्त्री एवं अन्य गुरुजनों से प्राप्त श्री रामनिवास संस्था आश्रम को महंत दिनेश दास महाराज ने विकसित करने का कार्य किया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महामंडलेश्वर स्वामी  रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी श्याम सुंदर दास शास्त्री महाराज ने इस आश्रम की आधारशिला रखी थी और माता रमाबाई, केसरबाई आदि की संत परंपरा को आगे बढ़ने का कार्य महंत दिनेश दास ने किया है ऐसे शिष्य ही अपने गुरुजनों की ख्याति को संरक्षित और समृद्ध करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास ,महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि , महंत सूरज दास, महंत ज्ञानानंद शास्त्री, महंत दुर्गादास आदि ने गुरुजनों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं रामनिवास आश्रम के महंत दिनेश दास के प्रति मंगल कामनाएं प्रकट की इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने संस्था के वर्तमान महंत दिनेश दास और संस्था के संस्थापक संत जनों महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी श्याम सुंदर दास शास्त्री जी   महाराज को स्मरण करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन गुरुदेव महामंडलेश्वर डॉक्टर श्याम सुंदर दास शास्त्री जी महाराज तीर्थ नगरी हरिद्वार में अपने सरल स्वभाव, विद्वता के लिए जाने जाते थे उन्होंने  गरीब दासी परंपरा को आगे बढ़ाया है इस परंपरा को उनके शिष्य डॉक्टर हरिहरानंद , रवि देव शास्त्री तथा महंत दिनेश दास आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने संस्कृत के विकास में गरीब दासी संस्कृत महाविद्यालय स्थापित कर एक महान कार्य किया है । रामनिवास आश्रम में आयोजित गुरु जन स्मृति समारोह में षडदर्शन साधु समाज के संत महंत उपस्थित रहे ,जिनका स्वागत संस्था के ट्रस्टीयो एवं भक्त जनों ने किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...