श्री सत्य साईं सेवा समिति ने की नारायण सेवा

हरिद्वार 17 नवंबर श्री सत्य साई सेवा समिति हरिद्वार ने श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को भोजन मंत्र उपरांत पूरी सब्जी चावल एवं छोला का प्रसाद वितरित किया गया साथ ही कच्चे अनाज के रूप में आटा 40 किलो, चावल 30 किलो, दाल 5 किलो, तेल सरसों 5 लीटर, नमक 5 किलो, गुड़ 5 किलो, चाय 1 किलो, साबुन नहाने के 12 एवं कपड़े धोने के 12 साथ ही मिष्ठान, फल और बच्चों को बिस्किट, toffees एवं चॉकलेट उपलब्ध कराया गया l समिति के कुल 5 सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का हुआ निधन

हरिद्वार 17 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान...