कुष्ठ निवारण के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सक्षम ने किया सम्मानित



 👨‍🦽 *सक्षम सविता प्रकोष्ठ का उत्तराखंड में पखवाड़े के तहत कार्यक्रम हुए शुरू* 👩🏿‍🦽

     *कुष्ठ के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित*

   हल्द्वानी  30 जनवरी( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा ह को नैनीताल जिले के राजपुरा ( हल्द्वानी ) कुष्ठ आश्रम में दोपहर 1:00 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। सविता प्रकोष्ठ प्रान्त प्रमुख जयश्री भण्डारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी जिलों में कुष्ठ पखवाड़े के तहत विभिन्न आयोजन कर कुष्ट निवारण के प्रति जन जागरण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज हल्द्वानी से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कुष्ठ के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले डा. के सी तिवारी जी एवम् श्री सुमन पाठक जी को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अथिति डा. तिवारी द्वारा विस्तार से कुष्ठ निवारण के सम्बन्ध में  महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने कुष्ठ रोगियों की समस्यायों के सम्बन्ध में अपनी बाते रखी। उन्होंने कहा कि सक्षम कुष्ठ रोगियों के बच्चों के रोजगार के लिए कोई ठोस कार्य करने का प्रयास करे, उन्होंने सक्षम कार्यकर्ताओं को व सामान्य जन को कुष्ठ निवारण हेतु महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। प्रान्त के सह कोषाध्यक्ष सुरेश कपिल जी ,प्रान्त सविता प्रकोष्ठ सह प्रमुख नीरा तिवारी जी एवम् सक्षम जिला सचिव लता पन्त जी ने विस्तार से सक्षम सविता प्रकोष्ठ के कार्यों को बताया । इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सासंद प्रतिनिधी एवम् कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश जोशी द्वारा सक्षम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि वे कुष्ठ रोगियों के परिवार जनों के लिए सक्षम जो भी कार्य बतायेगा उन कार्यों के समाधान का प्रयास किया जाएगा।कार्यक्रम में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था।इस अवसर पर सक्षम सविता प्रकोष्ठ  के जिला सह प्रमुख अर्जुन सिंह भण्डारी , श्रीमती गीता जोशी, श्री रवींद्र बाली ,सक्षम के जिला उपाध्यक्ष, सक्षम वरिष्ठ कार्यकर्ती श्रीमती तारा पाण्डेय, हिन्दू जागरण मंच के श्री हितेश शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। सभी ने पखवाड़े के तहत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ निवारण जन जागरण का संकल्प लिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में सक्षम के  प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त की उपस्थिति व मार्ग दर्शन रहा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...