हरिद्वार लोकसभा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

हरिद्वार 1 फरवरी उत्तराखंड की पांचो लोकसभा चुनाव कार्यालयों का वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय महामंत्री व चुनाव प्रभारी उत्तराखंड दुष्यंत गौतम एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा की उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों को रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी बनाएंगे दुष्यंत गौतम ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम सभी संकल्प ले की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है उनके नेतृत्व में हम पांचों लोकसभा सीटों को संकल्प लेकर बड़े अंतर से जीतेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य करते हुए पांचो लोकसभा सीटों को जीताने का कार्य करेगा उन्होंने कहा की इस चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को निभाएगा। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक विकसित राष्ट्र की अवधारणा एवं 2025 तक उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ अग्रणी राज्यों में शामिल होने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे ऐसी अपेक्षा है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में गरीब कल्याण महिला सशक्तिकरण व विश्व में भारत के गौरव में वृद्धि सहित अनेक अतुल्यनीय कार्य किए हैं उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को जनता के बीच में जाकर सरकार की उपलब्धियां को पहुंचाने का आव्हान किया ।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया और कहा कि हम राष्ट्रीय नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरते हुए पांचो लोकसभा सीटों को मोदी जी की झोली में डालने का काम करेंगे।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ये कार्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा सभी पदाधिकारी लोकसभा चुनाव  में भूमिका निभाते हुए जन जन तक पहुंच कर भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम हरिद्वार लोकसभा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम के समापन पर हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने उपस्थित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार सह प्रभारी आदित्य चौहान संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रुड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, अरविंद गौतम, विधानसभा विस्तारक राजीव गुप्ता, चंडी प्रसाद कुकरेती,प्रमोद मिश्रा, शांति कोठारी, गोपाल सिंह पुंडीर, शिवम त्यागी, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ,लव शर्मा लक्सर ब्लॉक प्रमुख हर्ष दौलत, बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप चौधरी , राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ,मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, अमित राज ,रीता सैनी, नागेंद्र राणा ,राजेश शर्मा ,जितेंद्र चौधरी ,प्रणव यादव ,कैलाश भंडारी आदि वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

हरिद्वार 14 दिसम्बर  जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर नगर निगम हरिद्वार ,नगर पालिका शिवालिक नगर व नगरपालिका लक्सर के वार्ड प्रभारियो के साथ ज...