हरिद्वार 26 नवंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माण अधीन सुरंग का एक हिस्सा गत 12 नवंबर को गिर गया था जिसमें फंसे 41 मजदूरों को लाख प्रयासों के बावजूद आज तक नहीं निकाला जा सका है ।हालांकि प्रदेश तथा केंद्र की सरकार समस्त आधुनिक साधनों के साथ उनके सुरक्षित बाहर निकलने में डटी हुई है ।
इसी सुरंग में हरिद्वार में तैनात रहे पुलिस इंस्पेक्टर जयमल सिंह नेगी के छोटे भाई फोरमैन गब्बर सिंह नेगी भी 41 मजदूरों के साथ फंसे हुए हैं। अपने भाई को सुरक्षित बाहर लाने के लिए जयमल सिंह नेगी 13 नवंबर से ही सिलकारा में सुरंग के मुहाने पर डटे हुए हैं ।श्री नेगी ने सुरंग में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया की आगर मशीन के पंखे टूट जाने से सुरंग की खुदाई का काम रोक दिया गया है और अब मैन्युअल लेबर से काम किए जाने की तैयारी की जा रही है लेकिन आज सवेरे तक तकनीकी कार्य पूरा न होने के कारण से काम शुरू नहीं किया जा सका है।
श्री नेगी ने बताया कि वह रोजाना अपने भाई तथा अन्य श्रमिकों से लगातार बात कर रहे हैं सभी मजदूर पूरी तरह सुरक्षित हैं और स्वस्थ हैं। लेकिन बाहर आने का इंतजार बढ़ता जा रहा है जिससे उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा सभी में काफी आत्मविश्वास है और उन्हें पूरा भरोसा है कि शीघ्र सभी सुरक्षित सुरंग से बाहर आ जाएंगे
No comments:
Post a Comment