स्टेप बाय स्टेप इंस्टीट्यूट ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर किया कान्हा प्रतियोगिता का आयोजन
अच्युतम ने प्रथम एवं ओम कुमार ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान अन्य बालकों को दिये गये सांत्वना पुरस्कार
हरिद्वार 6 सितंबर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) स्टेप बाय स्टेप इंस्टिट्यूट ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनी जूनियर विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ" कान्हा " कंपटीशन का आयोजन किया जिसमेंनन्हे मुन्ने बच्चे कृष्ण , राधा , गोपिया ,गोपाल बनाकर रंग बिरंगे आकर्षक परिधानों में प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे स्टेप बाय स्टेप इंस्टिट्यूट दयाल एनक्लेव जमालपुर कला की एमडी पलक वर्मा ने बताया कि स्टेप बाय स्टेप इंस्टिट्यूट बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ धर्म संस्कृति का भी बोध कराता है इस कारण प्रत्येक पर्व पर हम अपने इंस्टिट्यूट में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं।
भाजपा ओबीसी मोर्चे की प्रदेश सहसोशल मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा ने नन्हे मुन्ने बच्चों को पारितोषिक देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रारंभिक काल से ही अपने धर्म शिक्षा मान बिंदुओं देवी देवताओं एवं पर्व के विषय मेंआवश्यक जानकारी देनी चाहिए जिससे वह अपने धर्म संस्कृति और पर्वों की महत्वता को बचपन से ही समझ सके ।
एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर ने विजेता बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और संस्कृति के संवाहक भी यही है स्टेप बाय स्टेप इंस्टीट्यूट में इस प्रकार का आयोजन कर जहां बच्चों को रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रोत्साहित किया वहीं उनमेंअपने आदर्श महापुरुषों राम ,कृष्ण,गुरु गोविंद सिंह के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए भी प्रेरित किया ।
स्टेप बाय स्टेप इंस्टीट्यूट की जूनियर विंगमें आयोजित कान्हा कंपटीशन में जूनियर प्रेप के बालक अच्युतम मिश्रा ने प्रथम तथा सीनियर प्रेम के बालक ओम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त अनुभव , प्रियांशी ,आयुषी ,वैभवी आदि ने भी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये
No comments:
Post a Comment