9 अक्टूबर को देहरादून में होगा सक्षम का प्रांतीय अधिवेशन



*सक्षम उत्तराखंड का प्रांतीय अधिवेशन होगा 9 अक्टूबर 2023 को* 


 *देहरादून में होगा भव्य और दिव्य प्रांतीय अधिवेशन*


 *ऑनलाइन बैठक में लिया गया निर्णय* 


     आज सक्षम उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक गूगल मीट पर प्रांतीय अध्यक्ष *श्री ललित पंत जी* की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।  बैठक का शुभारंभ प्रांतीय सह सचिव श्री भुवन गुणवंत जी द्वारा *संगठना मंत्र* पढ़कर किया गया।


    प्रांतीय सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी द्वारा उपस्थित सभी दायित्वधारियों एवं पदाधिकारीयों का परिचय कराने के साथ ही बैठक की *रूपरेखा एवं उद्देश्य* से भी सभी को अवगत कराया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री ललित पंत जी ने कहा कि जिस प्रकार से आज तक *सक्षम उत्तराखंड*  ने सारे शिविरों, अधिवेशनों एवं सक्षम के सभी कार्यक्रमों को ऐतिहासिक बनाया है उसी प्रकार आगामी *9 अक्टूबर 2023* को होने वाले *प्रांतीय अधिवेशन* को भी हम सभी लोग पूरी निष्ठा और ईमानदारी से *दिव्य, भव्य एवं अविस्मरणीय* बनाएंगे ।  श्री पंत जी* ने बताया कि इस अधिवेशन में एक *विशाल दिव्यांग रैली* का भी आयोजन किया जाएगा तथा साथ ही  विभिन्न क्षेत्रों में *उत्कृष्ट कार्य* करने वाले दिव्यांगों को *सम्मानित* भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की समस्याओं को चिन्हित कर उनके निराकरण के लिए *उत्तराखंड सरकार* को एक ज्ञापन भी इस अधिवेशन के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। प्रांतीय संरक्षक डॉक्टर ललित मोहन उप्रेती एवं प्रीतम गुप्ता जी* ने भी अधिवेशन को संपन्न कराने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए अनेक सुझाव दिए। 


      प्रांतीय सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी* ने बताया कि इस अधिवेशन में लगभग*800 दिव्यांगों* सहित लगभग *1000 से भी अधिक* लोगों के उपस्थित होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में दिव्यांगों द्वारा *सांस्कृतिक कार्यक्रम* का भी आयोजन किया जाएगा तथा दिव्यांगों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले *विशेषज्ञों* द्वारा दी जाएगी। 



       अधिवेशन को अंतिम रूप देने के लिए आगामी *25 अक्टूबर* को एक बैठक देहरादून* में होने जा रही है जिसमे सक्षम के कार्यकर्ताओं को   प्रान्त अधिवेशन हेतु विभिन्न जिमेदारिया प्रदान की जाएगी।  आज की इस ऑनलाइन बैठक में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 35 पदाधिकारी एवं दायित्वधारी* मौजूद रहे। बैठक का समापन सह प्रान्त सचिव अनंत प्रकाश मेहरा ने कल्याण मंत्र पढ़कर किया।बैठक के अंत मे प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी की धर्मपत्नी स्व हेमलता पन्त जी के आकस्मिक निधन पर सक्षम कार्यकर्ताओ द्वारा दो मिनट का मौन रख कर श्रंद्धाजलि  अर्पित की गई।

    




No comments:

Post a Comment

Featured Post

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

हरिद्वार 14 दिसम्बर  जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर नगर निगम हरिद्वार ,नगर पालिका शिवालिक नगर व नगरपालिका लक्सर के वार्ड प्रभारियो के साथ ज...