20 सितम्बर से भाजपा ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जिला हरिद्वार के मंडलों मे प्रवास

 20 सितंबर से 27 तक भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जनपद हरिद्वार के मंडलों में प्रवास :- डॉक्टर प्रदीप कुमार 


हरिद्वार 18 सितंबर (अनीता वर्मा सह सोशल प्रदेश मीडिया प्रभारी)    भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी आगामी 20 सितंबर से 27 सितंबर तक जनपद हरिद्वार के विभिन्न मंडलों में प्रवास करेंगे उपरोक्त जानकारी भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने प्रदान करते हुए बताया कि ओबीसी मोर्चे के कार्यकर्ताओं  को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए रुड़की  जिले में मंडल प्रवास करने के पश्चातओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी जनपद हरिद्वार के समस्त मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओंको अपना सानिध्य प्रदान करने हेतु तथा आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जनपद हरिद्वार की समस्त विधानसभाओं के मंडलों में प्रवास करेंगे उनका यह कार्यक्रम 20 सितंबर को हरिद्वार विधानसभा के सप्त ऋषि मंडल से प्रारंभ होकर 27 सितंबर को लाल ढंग मंडल में समाप्त होगा । उन्होंने समस्त जिले के भाजपा ओबीसी मोर्चे के कार्यकर्ताओं, मंडल पदाधिकारीयो, अध्यक्षों ,प्रभारी आदि से आग्रह किया कि वह प्रदेश अध्यक्ष जी का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जाए ।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...