. राजकमल कॉलेज के छात्र ने किया हरिद्वार का नाम रोशन

 राजकमल कॉलेज के छात्र ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में जीता पदक

हरिद्वार / बहादराबाद 27 सितंबर ( निर्भय ) राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में बी.एससी के छात्र प्रज्ज्वल सिंह द्वारा उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड राज्य एथलेटिक्स मीट 2023, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

जिसमें छात्र प्रज्ज्वल सिंह ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर कॉलेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया  प्रज्ज्वल सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल स्तर पर भी ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई पदक जीते है।आगामी माह अक्टूबर में जम्मू श्रीनगर में होने वाली एथलेटिक्स मीट में कॉलेज व परिजनों को आशा है कि वह अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करे।

रजत पदक जीतने के बाद प्रज्ज्वल सिंह ने अपने पिता महिपाल सिंह की जमकर तारीफ की। प्रज्ज्वल सिंह ने कहा है। कि उनके पिता उसके लिए एक कोच का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा उन्हें अच्छी तरह से प्रशिक्षण  दिया गया। इसकी वजह से वह पदक जीतने में कामयाब हो पाया हैं। प्रज्ज्वल सिंह ने जीत का श्रेय अपने परिजनों और राजकमल कॉलेज को दिया। 

महिपाल सिंह जनपद उत्तरकाशी में उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समय मिलने पर इनके द्वारा क्षेत्र के सैकड़ो बच्चों को निशुल्क  खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इनके द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षित बच्चे सरकारी सेवा में  होकर अपनी व देश की उन्नति में योगदान कर रहे है।

राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 राघवेंद्र चौहान ने प्रज्ज्वल सिंह के प्रदर्शन पर उसे बधाई दी और साथ ही भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र प्रज्ज्वल सिंह राजकमल कॉलेज व क्षेत्र बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है । 

बधाई देने वालों में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, व


प्रवक्तागण, डॉ दीपा, अजय कुमार, विनीत कुमार, प्रतिभा गिरी, प्रेरणा राजपूत, आस्था यादव, नैंसी चौहान, सुजाता, ध्रुविका सिंह, अविनाश, मनीष चौहान,सहित कई लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...