. मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुआ स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर



 मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुआ बेसिक स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर 


हरिद्वार 25 सितंबर ( अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में बेसिक स्काउट / मास्टर गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर आरंभ  हुआ। इसमें जिले के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से प्रतिभागियों ने भाग लिया उक्त प्रशिक्षण शिविर के विषय में जानकारी देते हुए मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल भगवती पुरम हरिद्वार के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक मानवी ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें राम सिंह नेगी, प्रशिक्षक एवं जिला सचिव राजेश सैनी, जिला संगठन आयुक्त पुखेन्द्र कुमार शर्मा, श्रीमती रमा शर्मा प्रशिक्षक ,डॉक्टर शकुन सिंह ,प्रेम सिंह राणा आदि 35 प्रतिभागियों को जो विभिन्न स्कूलों संस्थाओं से संबंधित है उन्हें सात दिन तक बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण देंगे ,समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे प्रशिक्षण शिविर में सभी स्काउट गाइड एवं स्काउट मास्टर पदम सिंह ,श्रीमती रेखा पायल ,श्रीमती बहोती  देवी उपस्थिति रही ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...