मंगलमय परिवार ने की कावड़ियों की सेवा और स्वागत

मंगलमय परिवार ने पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार के नेतृत्व में किया कावड़ियों का स्वागत फल बिस्किट, पानी,




दवाइयां की वितरित

हरिद्वार 9 जुलाई ( संजय वर्मा ) प्रेम नगर  पुल के निकट नहर की पटरी से वापिस लौट रहे शिव भक्तों को मंगलमय परिवार हरिद्वार इकाई के सदस्यों के द्वारा पानी व बिस्कुट के पैकेट और दर्द निवारक जेल वितरित किए तथा पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया  इस अवसर पर प्रमुख रूप से विमल कुमार ,डाक्टर राकेश शर्मा ,यशपाल अरोड़ा ,नरेश मनचंदा ,शिव कुमार  ,आर पी अग्रवाल, भारत अरोड़ा, देवेंद्र मनचंदा ,संजय खुराना , विजय अदलखा ,डाक्टर जितेंद्र सिंह ,सुदीप बैनर्जी ,निशांत यादव, रमेश उपाध्य   ,राजीव अरोड़ा ,आशीष बंसल, दीपक मेहता, विनोद शर्मा, राजन आनंद, संजय जैन ,नरेश अरोड़ा आदि अन्य कई सदस्य मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का हुआ निधन

हरिद्वार 17 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान...