शिक्षा विभाग से प्राप्त पुस्तकों का भल्ला इंटर कॉलेज में हुआ वितरण

हरिद्वार 5 जुलाई ( संजय वर्मा ) पन्ना लाल भल्ला म्यु इण्टर कालेज हरिद्वार में जिला शिक्षा विभाग के द्वारा प्राप्त कक्षा 9 से 12 वीं तक की निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का, 


वितरण किया गया। प्रधानाचार्य ओ पी गौनियाल के दिशा निर्देश में पुस्तकालय प्रभारी श्री त्रिलोक चंद वरिष्ठ प्रवक्ता एवं श्रीमती इतु भट्टाचार्य, श्री प्रभाकर सिंह, श्री अनुपम अग्रवाल, श्री महेश चंद् एवं श्री विकास भारद्वाज जी के द्वारा छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण करने में सहयोग किया गया। पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओपी गोनियाल ने बताया कि शिक्षा विभाग से प्राप्त नवीन पाठ्यक्रम की सभी कक्षाओं की लगभग सभी पाठ्य-पुस्तकें विद्यालय को प्राप्त हो चुकी हैं। इसके लिए प्रधानाचार्य द्वारा विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...