सांसद डा0 निशंक ने नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

 स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय में सांसद निशंक ने मनाया अपना जन्मदिन 

हरिद्वार 16 जुलाई( संजय वर्मा)    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के साथ स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय में अपना जन्मदिन मनाया । स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय अजरधा



म आश्रम के संचालक महंत स्वामी स्वयंमानंद महाराज ने बताया कि डॉ निशंक ने सादे समारोह में इस बार अपना जन्मदिन स्वामी अजरानंद महिला आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित स्वामी अजरा नंद अंध विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया ।  उन्होंने इस अवसर पर बच्चों के साथ भोजन किया एवं बच्चों को उपहार भी वितरित किए डा0 निशंक के इस कार्यक्रम से जहां विद्यालय परिवार में प्रसन्नता व्याप्त है वही स्वामी अजरा नंद विद्यालय अजर धाम के संचालक अध्यक्ष महंत स्वामी स्वयंमानंद महाराज एवं विचित्रानंद महाराज ने डॉ निशंक को उनके जन्मदिवस पर बधाई एवं आशीर्वाद दिया और उनके इस कार्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय परिवार में आकर उत्साहवर्धन करते रहने का आग्रह भी किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...