शांतिकुंज ने बढ़ाए बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के हाथ


 शांतिकुंज बाढ़ पीड़ितों तक भोजन पहुंचाने में जुटा


हरिद्वार 15 जुलाई ( अमर शदाणी  संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) उत्तराखण्ड में विगत पांच दिनों हो रही वर्षा से हरिद्वार सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है। कई गाँवों में पानी भर गया है और उन्हें अपने घर से दूर किसी अन्य स्थान में शरण लेना पड़ा है। साथ ही उन्हें भोजन की समस्या हो रही है। ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन के आग्रह पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज सदैव की भाँति बाढ़ पीड़ितों तक भोजन पैकेट व अन्य सामग्रियाँ पहुंचाने में जुटा है। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी के निर्देश पर हरिद्वार के साथ ही हिमाचल प्रदेश  गायत्री परिवार के  कार्यकर्त्ता भी प्रदेश के विभिन्न स्थानों में बाढ़ प्रभावितों तक भी भोजन पैकेट  व अन्य सामग्री पहुंचाने में जुटा है।

हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील क्षेत्र के अनेक गाँवों में बाढ़ के पानी घुस गया है। जिससे यहाँ भोजन आदि की समस्या हो रही है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन के आग्रह पर शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी के निर्देशन में शांतिकुंज के भोजनालय से भोजन के पैकेट (पूरी सब्जी आदि) तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा जा रहा है। इस भोजन पैकेट को जिला प्रशासन की टीम बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचा रही है। इस बीच शांतिकुंज की आपदा राहत टीम भी अपने स्तर से सर्वे कर रही है। सर्वे के अनुसार अगली कार्ययोजना कार्यान्वित होगी। शांतिकुंज व गायत्री परिवार की क्षेत्रीय आपदा राहत टीम देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में कार्य कर रही है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए अपनी चिंता व्यक्त की है। वे शांतिकुंज एवं गायत्री परिवार के क्षेत्रीय आपदा राहत टीम के साथ संपर्क में है। पल पल का अपडेट ले रहे हैं और बाढ़ पीड़ितों को यथासंभव सहयोग करने के लिए आपदा टीम को सक्रियता के साथ जुट जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...