*स्वतंत्रता सेनानी/शहीद परिवारों ने देशभर में प्रवाहित की देशभक्ति की धारा*
हरिद्वार 7 मई, देशभर में *प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को 10:00 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम* अभियान ने गति पकड़ ली है आज पूरे देश के विभिन्न जिलों के साथ ही हरिद्वार में ऋषिकुल आयुर्वेद कालेज में अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित करने तथा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गायन में स्वतंत्रता सेनानी/शहीद परिवारों सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर श्री सुभाष घई, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय कुलपति डॉ सुनील कुमार जोशी, श्री मुरली मनोहर तथा स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के शुभ चिन्तक, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा द्वारा माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात उपस्थित परिवारों द्वारा पुष्पांजलियां समर्पित की गईं एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया, इस अवसर पर उपस्थित सेनानी परिवारों को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि *हर महीने के
प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट पूर्वजों के नाम* अभियान पूरे देश भर में आज एक साथ सम्पन्न हो रहा है, उन्होंने बताया कि अब हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम अभियान के अंतर्गत राष्ट्रगान के पश्चात उस क्षेत्र के एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीद की जीवन गाथा से भी उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज संगठन के मार्गदर्शक श्री सुभाष घई ने अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री बलवंत सिंह के जीवन परिचय की जानकारी दी। उपाध्यक्ष श्री मुरली मनोहर ने इस अभियान को ऐतिहासिक बतलाते हुए कहा कि इस माध्यम से अगले दिनों हमारी संयुक्त शक्ति का एहसास सरकारों को होगा।
बहादराबाद के सेनानी परिवारों ने सुभाष चौहान तथा अशोक चौहान के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ बहादराबाद में, लक्सर तहसील के सेनानी परिवारों ने यशवीर सिंह के नेतृत्व में ब्लाक आफिस लक्सर में तथा श्री नवीन शरण निश्चल के नेतृत्व में भगवानपुर में पुष्पांजलि समर्पित करके राष्ट्रगान किया गया। डॉ नरेश कुमार चौधरी के आग्रह पर अगले महीने 4 जून को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में इसी स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करने का निश्चय किया गया, उधर रुड़की तहसील में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में रुड़की क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी परिजनों ने सुनहरा वट वृक्ष व ब्लाक कार्यालय परिसर में बने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर जाकर क्षेत्र के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की समाप्ति पर जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए दो मिनट मौन रहकर उनकी आगे की विकास यात्रा निर्विघ्न संपन्न होने के लिए प्रार्थना की गई।
हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, कैलाश चंद्र वैष्णव, रमेश कुमार, आनंद पाल सिंह, जोगिंदर तनेजा, मानस गोयल, श्रीमती शोभा गोयल, माया देवी, शीला देवी, विजय लक्ष्मी शर्मा, शुभम शर्मा, डॉक्टर वेद प्रकाश आर्य, सुभाष चंद छाबड़ा, मनीष शर्मा, वीरेंद्र गेहलोत, शिवेंद्र गेहलोत, अर्जुन सिंह राणा, सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment