सिने अभिनेत्री नंदिनी राय पहुंची हरिद्वार

हरिद्वार 7 मई ( संजय वर्मा ) दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री नंदिनी राय चार धाम यात्रा पर पैदल ही गौरीकुंड से केदारनाथ



पहुंची व उन्होंने बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर हरिद्वार लौटकर हरिपुर कला स्थित मां बगलामुखी सिद्ध पीठ माता के दर्शन कर माता जी का आशीर्वाद सपरिवार प्राप्त किया हरिपुर कला पहुंचने पर भाजपा नेता राजपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में मां मनसा देवी व मां चंडी देवी का प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र तथा रुद्राक्ष की माला भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया इस दौरान नंदिनी राय ने अपने उत्तराखंड चार धाम यात्रा के अनुभव को बहुत अच्छा बताया व बी के टी सी के यात्रा व्यवस्था को बेहतर बताया व भूरी भूरी प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...