हरिद्वार /बीएच ई एल 13 अगस्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल, रानीपुर हरिद्वार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।डॉ रजनी कांत शुक्ला माननीय मंत्री भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड, श्री दीपक सिंघल प्रबंधक विद्या मंदिर, श्री शिव शंकर जायसवाल अध्यक्ष विद्या मंदिर ,साध्वी व्योमा बाई, साध्वी कुसुम बहन साध्वी मर्यादा (सभी मानव धर्म की प्रचारिका), प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार एवं सह प्रबंधक शंकर लाल जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया।साध्वी व्योमा बाई ने तिरंगा यात्रा के महत्व को बताया।तिरंगा यात्रा का मार्ग विद्यालय से ज्वालापुर फाटक, आर्य नगर चौक ,शंकर आश्रम, शंकराचार्य चौक ,भगत सिंह चौक से होते हुए विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई। मार्ग के मध्य में प्रेम नगर आश्रम के वरिष्ठ प्रबंधक माननीय रमणीक भाई जी, साध्वी व्योमाबाई ,श्री शंकर लाल जी ने प्रेम नगर आश्रम के द्वार पर यात्रा मैं सम्मिलित सभी छात्र-छात्राओं ,आचार्यों ,विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए सभी को अल्पाहार करवाया। यात्रा सभी छात्र छात्राओं व समस्त आचार्य परिवार के सहयोग से संपन्न हुई।
तिरंगा यात्रा में विद्यालय प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान, वरिष्ठ आचार्य श्री प्रवीण कुमार, श्री रूद्र प्रताप शास्त्री ,श्री भानु प्रताप सिंह चौहान ,श्री हरीश श्रीवास्तव, श्रीमती लीना शर्मा, श्रीमती सुमन त्यागी, श्रीमती नेहा वर्मा ,श्रीमती नेहा जोशी ,श्रीमती दीप्ति नेगी ,कु0 प्रियंका आदि उपस्थित रहे। यात्रा में 500 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment