वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर ने आयोजित की तिरंगा यात्रा


 !!विद्यालय द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन!!


आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए विद्यालय द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन कर विद्यालय का पोषक ग्राम हरिआश्रय नगर कालोनी पतंजलि योगपीठ में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। 


रुड़की / बहादराबाद  13 अगस्त ( कमल किशोर डुकलान रुड़की )वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हरिद्वार रोड़ ब्रह्मपुर,रुड़की द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए विद्यालय के पोषक ग्राम हरि आश्रय नगर कालोनी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में " तिरंगा यात्रा" का आयोजन कर हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया।

विद्यालय द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी श्री मोनू त्यागी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार चौहान ने तिरंगा दिखाकर किया।

तिरंगा यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शिशु मंदिर प्रमुख श्री कमल किशोर डुकलान ने कहा कि भारत' इस शब्द में एक ऐसी समता और एकता जुड़ी है, जिसमें भिन्न-भिन्न जाति,धर्मो और संप्रदायों को एक धागे में पिरोती है। हर वर्ष मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस हमें अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्रता का स्मरण करता है। इस दिन को प्रतिवर्ष प्रत्येक भारतवासी बड़े ही जोश और उत्साह के साथ पूरे देशभर में मनाता है। आज हम जिस आजादी में जी रहे हैं और खुली हवा में सांस ले रहे हैं उसका श्रेय हमारे अमर बलिदानी और स्वंतत्रता सेनानियों को ही जाता है।जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर डाला था। आजादी का अमृत उत्सव हमें देश के अमर बलिदानियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने का स्मरण कराता है। इसके साथ ही यह स्मरणीय वर्ष देश के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्य एवं देशभक्ति को समझने के लिए बहुत मायने रखता है।

विद्यालयी छात्रों एवं पोषक ग्राम हरि आश्रय नगर कालोनी पतंजलि योगपीठ कालोनी के जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए श्री कमल किशोर डुकलान ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 'हर घर तिरंगा'अभियान के तहत विद्यालय द्वारा हमारी इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से विद्यालय परिक्षेत्र के सभी पच्चीस पोषक ग्रामों के पाच सौ परिवारों में १३ अगस्त से १५ अगस्त तक जन जागरुकता अभियान के तहत पांच सौ तिरंगे झण्डे फहराने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम को अविस्मरणीय एवं छात्रों में देशभक्ति की ऊर्जा भरने के लिए ओम बायो ग्रुप आफ कालेज रूड़की के डायरेक्टर श्रीमान मुनीश सैनी जी द्वारा विद्यालय के पच्चीस पोषक ग्रामों में पांच सौ तिरंगा झण्डे विद्यालय को प्रदान किए ग्रे साथ ही तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि श्रीमान मोनू त्यागी जी ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री स्वामिनारायण आश्रम में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव और गुजराती नव वर्ष

  गुजरातियों ने मनाया नव वर्ष, भगवान स्वामिनारायण को अर्पित किए छप्पन भोग श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास...