हरिद्वार 29 अगस्त (गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के ब्रह्मलीन वयोवृद्ध महामंडलेश्वर स्वामी श्याम गिरी जी महाराज का पार्थिव शरीर सोमवार को लोगों के लिए दर्शन के लिए शोभायात्रा के रूप में निकाली गयी। शोभायात्रा नगर के प्रमुख बाजारों में
निकाली गई ।शोभा यात्रा का आरभ होने से होने से पूर्व भैरव घाट जूना अखाड़ा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नगर के सैकड़ों साधु संतों,श्रद्धालु भक्तों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज,जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्री महेश पुरी,पूर्व सचिव श्री महंत देवानंद सरस्वती, कोठारी महाकाल गिरी,श्री महंत हीरा भारती, श्रीमंत पशुपति सिंह आदि के नेतृत्व में बैंड बाजों के साथ अंतिम शोभायात्रा जूना अखाड़े से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख बाजारों से होती हुई भैरव मंदिर पहुंची , जहां से ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्याम गिरी महाराज के पार्थिव शरीर को हर-हर महादेव के उदघोष के साथ कानपुर के लिए जहाँ उनके पार्थिव शरीर को भू समाधि दी जाएगी, रवाना किया गया। उनके साथ सैकड़ों साधु संतों को भी रवाना किया गया ।इस अवसर पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री कैलाश केसवानी, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनीत जोली,पूर्व पार्षद विजय शर्मा,महामाया व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल तलवार ,महामंत्री वेद प्रकाश,ट्रेवल्स एसोसिएशन के नंद किशोर, विनीत शर्मा सहित कई अन्य उपस्थित थे ।जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री हरिगिरि महाराज ने बताया कि ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर श्याम गिरी महाराज को मंगलवार को प्रातः कानपुर में प्राचीन मंदिर बाबा घाट स्थित समाधि स्थल पर अखाड़े की परंपरा अनुसार भू समाधि दी जाएगी। इस अवसर पर जूना अखाड़ा के समस्त पदाधिकारी अखाड़े की जमात की क्षमता पंच परमेश्वर अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment