मानकपुर आदमपुर गांव में आयोजित गुरु रविदास सत्संग में शामिल हुए सुबोध राकेश

 *मानकपुर आदमपुर गांव में भव्य मंचन के साथ शुरू हुई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का सत्संग, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बनाए हुए रास्ते पर चल कर ही मिलेगी सफलता* 


*भगवानपुर* 6 जुलाई कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर )मानकपुर



आदमपुर गाँव में शिरोमणि गुरु रविदास जी के सत्संग में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने लिया  आशीर्वाद। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी  ने अपनी लीला में अनेकों चमत्कार दिखाए  है मानकपुर आदमपुर गांव संत शिरोमणि  गुरु रविदास जी सत्संग  में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने संत शिरोमणि गुरु रविदास और महान भाव गुरुजनों  का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को सफल बनाने और हर कदम पर सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु जी के बताए मार्गों पर चलना चाहिए।सत्य, अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चल कर हम गुरु जी के बताए मार्गो पर ही चल पाएंगे। इससे जीवन में खुशियां और सफलताएं हमारे कदम चूमेंगी। इस शुभ अवसर पर  नीटू मांगेराम ,कुलबीर चेयरमैन, सतीश, प्रवीण कुमार, गौतम, प्रदीप चेयरमैन,रजनीश कुमार,लोकेश कुमार,विनोद कुमार,टीटू कुमार,राजेश मिस्त्री, रणजीत सिंह,प्रमोद कुमार,  जगपाल सिंह,दिनेश कुमार,  प्रदीप ठेकेदार,मांगेराम,छोटा सिंह,संदीप कुमार, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...