साध्वी प्राची को विधर्मियो ने दी जान से मारने की धमकी

 हरिद्वार 21 जुलाई (संजय वर्मा )



हिंदुत्व की आवाज साध्वी डॉ प्राची को जान से मारने का धमकी भरा पत्र मिला इसको लेकर उन्होंने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए सरकार से अपने आश्रम और अपनी जान की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात करने की मांग की ,आपको बताते चलें कि डॉ  साध्वी प्राची सदैव से हिंदुत्व के मामलों को लेकर चर्चा में रही हैं इस कारण वे हमेशा से विधर्मीयो  के निशाने पर रही है। विधर्मी जहां उनकी आलोचना करते हैं वही अब उन्हें जान से मारने की धमकी भी  दे रहे है।  उन्होंने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए आश्रम में फेका गया वह  पत्र भी दिखाया जो संभवत अरबी या उर्दू में लिखा हुआ है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है । साध्वी डॉ प्राची फायर ब्रांड नेता है जो सनातन हिंदू धर्म के सोए हुए हिंदू सनातनियो  को जगाने का काम करती है और यही विधर्मीयो को अच्छा नहीं लगता, जिस कारण उन्हें समय-समय पर विभिन्न सूचना माध्यमों से धमकियां  मिलती रहती  है ।उन्होंने सरकार सेअपनी सुरक्षा की मांग करते हुए इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...