गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के चैप्टर पिलानी संयोजक ने वात्सल्य वाटिका में वितरित की स्टेशनरी

 हरिद्वार 7 जुलाई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया  के चैप्टर पिलानी राजस्थान के संयोजक डॉ त्रिलोक माथुर द्वारा आज  वात्सल्य वाटिका में  पहुँच कर बच्चों को कॉपी पेंसिल कटर स्केच पेन और पैमाना और कलर वितरित किए  इस अवसर पर उनके साथ हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष इंजी मधुसूदन आर्य साथ में शामिल  रहे   

गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरि


द्वार चैप्टर  के  क्रिया कलापों की डॉ माथुर ने  सराहना की तथा गुडविल सोसाइटी के कार्यक्रम को सराहा उन्होंने कहा की पिलानी में भी मैं गुडविल सोसायटी के कार्यक्रम को आगे विस्तृत रुप दूंगा.

हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ने बताया के निकट भविष्य में एक रीजनल मीटिंग हरिद्वार में आयोजित की जाएगी जिसमें रुड़की , सहारनपुर , देहरादून , श्रीनगर, हरिद्वार , तथा बिजनौर के चैप्टर प्रतिभाग  करेंगे  तथा  इस अवसर पर एक पत्रिका भी प्रकाशित की जाएगी  

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सत्यवती अग्रवाल, डॉ शिवि अग्रवाल , गौरांशी माथुर , सोनू अग्रवाल , तथा वात्सल्य वाटिका के कर्मचारी उपस्थित थे ..

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदुओं ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

** बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च ऋषिकुल से हरकी पैड़ी तक** **हरिद्वार 10 दिसंबर बंगलादेश ...