अनवरत चल रहा है डॉक्टर नरेश चौधरी की अगुवाई में कोविड-19बचाव टीकाकरण

 वृद्धजनों , दिव्यांगों ,असमर्थ लोगों को घर-घर जाकर लगा रहे हैं डा0 नरेश चौधरी कोविड-19 टीके और बूस्टर डोज




हरिद्वार 7 जुलाई (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 12 से अधिक आयु वर्ग, प्रिकॉशन(बूस्टर) डोज के पात्र लाभार्थियों के साथ-साथ ऑन कॉल वैक्सीनेशन के पात्र लाभार्थियों को भी कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगाने का अभियान ऋषिकुल जम्बो साइट पर लगातार जारी, जिसके लिए सम्पूर्ण जनसमाज रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की सराहना कर रहा है। 

जिलाधिकरी विनयशंकर पाण्डेय के निर्देशन, मुख्य  चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिहं के मुख्य संयोजन एवं ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट के नोडल अधिकारी/ रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में ऋषिकुल जम्बो साइट पर रोजाना 12 से अधिक आयु वर्ग, प्रिकॉशन डोज के पात्र लाभार्थियों के साथ-साथ ऑन कॉल वैक्सीनेशन के पात्र लाभार्थियों के लिए भी कोविड-’19 वैक्सीन की सभी डोज लगाने का अभियान विशेष जोर शोर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ऋषिकुल जम्बो साइट पर 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोरबीवैक्स की प्रभम एवं द्वितीय डोज, 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को को-वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है। तथा 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज को-वैक्सीन/कोविशील्ड भी लगाई जा रही है। साथ ही साथ प्रिकॉशन(बूस्टर) डोज के पात्र लाभार्थियों को भी को-वैक्सीन/कोविशील्ड लगाई जा रही है। ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट के अन्तर्गत ऑन कॉल वैक्सीनेशन अभियान कि तहत घर पर ही वैक्सीन लगाने के लिए रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष रूप से सम्पूर्ण जनसमाज सराहना कर रहा है। इस अभियान के तहत यदि कोई भी दिव्यांग, अस्वस्थ, चलने फिरने में असमर्थ, अति वरिष्ठ नागरिक पात्र लाभार्थी कॉल करता है तो पात्र लाभार्थी को मौके पर ही जाकर वैक्सीन लगा दी जाती है। तथा उसका प्रमाण पत्र भी मौके पर उपलब्ध करा दिया जाता है। यदि किसी स्कूल/कॉलेज/आश्रम/सामाजिक संस्था/स्वयं सेवी संस्था से भी कॉल आती है। और वहां पर काफी संख्या में लाभार्थी वैक्सीन  लगवाने के पात्र है। तो वहां भी डा0 नरेश चौधरी की टीम पहुंचकर वैक्सीन लगाने का कार्य लगातार पूर्ण निष्ठा एवं कर्मठता से कर रही है। साथ ही साथ पात्र लाभार्थियों के लिए जिनको कोविड-19 वैक्सीन लगवानी है तो वह मोबाईल नम्बर 9837352202/9412999707 पर 24 ×7 सम्पर्क कर सकता है। जिसके उपरान्त लाभार्थी को उनकी सुविधानुसार वैक्सीन लगवाकर रजिस्ट्रेशन करने के उपरान्त वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी घर पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी अभियान के अन्तर्गत अखण्ड परम धाम के संस्थापक आचार्य प्रवर महामण्डलेश्वर युग-पुरूष 86 वर्षीय स्वामी परमानन्द गिरी महाराज को भी आश्रम में ही पहुंचकर डा0 नरेश चौधरी ने कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज लगाई साथ ही साथ अखण्ड परम धाम के मुख्य संरक्षक महामण्डलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानन्द गिरी, साधवी दिव्या चेतना, साधु सन्तो तथा आश्रम के कर्मचारियों एवं आश्रम में आये हुये यात्रियों को भी पात्र कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। जिसके लिए महामण्डलेश्वर स्वामी परमानन्द गिरी महाराज ने डा0 नरेश चौधरी की विशेष रूप से प्रशंसा कर सम्मानित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण कोरोना काल एवं वैक्सीनेशन अभियान में डा0 नरेश चौधरी की समर्पित भावना से की गई सेवा अतुलनीय है जिसके लिए सम्पूर्ण जन समाज मुक्त कंठ से सराहना करते हुये अपनी-अपनी शुभकामनाएंे दे रहा है। जो जनसेवा का सबसे बड़ा सम्मान होता है। स्वामी परमानन्द गिरी ने कहा कि मुझे स्वयं को एवं मेरे आश्रम के सभी साधु सन्तों को वैक्सीन की तीनों डोज डा0 नरेश चौधरी द्वारा स्वयं लगाई गई है। जिससे हम कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रह पा रहे है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

हरिद्वार 14 दिसम्बर  जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर नगर निगम हरिद्वार ,नगर पालिका शिवालिक नगर व नगरपालिका लक्सर के वार्ड प्रभारियो के साथ ज...