कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट ने मनाया स्थापना दिवस

 कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा ज्वालापुर में मनाया गया वार्षिक महोत्सव।

दिव्यांग जनों के यूडी आईडी कार्ड के लिए भरे गए आवेदन पत्र

हरिद्वार ज्वालापुर 12 जुलाई (रजत


अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट ने वर्षगांठ के अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, समाज कल्याण विभाग के सहयोग से कैंप का आयोजन किया जिसमें दिव्यांग जनों के लिए “यूडी आईडी कार्ड“(दिव्यांग पहचान पत्र) के लिए आवेदन कराया गया। कैंप में मौजूद डॉक्टर राजीव ने लोगों को यूडी आईडी की महत्वता को बताते हुए कहा कि सरकार दिव्यांग जनों के लिए सहायता पहुँचाने में सहजता और एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। संस्था की वर्षगांठ के अवसर पर केक काटा गया, सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और सबके खुशहाल व स्वस्थ जीवन की कामना की।

ट्रस्ट के अध्यक्ष वैशाली शर्मा ने बताया कि अब दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एक स्मार्ट कार्ड में ही दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी, यह जानकारी ऑनलाइन रहेगी। यह यूडी आईडी कार्ड पूरे देश भर में मान्य होगा जिससे दिव्यांग जन सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। वैशाली ने बताया कि ट्रस्ट बच्चों की शिक्षा, वृद्ध सेवा , विधवा सेवा, पर्यावरण संरक्षण,आदि के लिए सेवा भाव से कार्यरत है।

प्रोग्राम में विश्वास सक्सेना अध्यक्ष (स्वामी नारायण सेवा मिशन), शैफाली अरोड़ा, राखी सक्सेना, पूनम भटनागर, प्रियांशु, अनमोल , मनस्वी चौहान, भूमिका गोयल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...