महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में रूडकी के वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ब्रह्मपुर में आयोजित किया जाएगा विश्व योग दिवस



"मानवता के लिए करें योग " थीम पर आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को गरिमा प्रदान करने के लिए वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ब्रह्मपुर  रुड़की में  21जून प्रातः 9 बजे से आत्म संवाद योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।


रुड़की 21 जून (कमल किशोर डुकलान ) आत्मसंवाद योग कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा महा मण्डलेश्वर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन  एवं परमाध्यक्ष श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार के पूज्य स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज,ओम बायो कॉलेज रुड़की के डायरेक्टर श्री मुनेश सैनी,डी.आई.जी/ वरिष्ठ अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह जी को कार्यक्रम में अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी एवं कजारिया टाइल्स शोरूम के स्वामी वरिष्ठ समाजसेवी नवीन त्यागी करेंगे।

 विद्यालय प्रबंध समिति के व्यवस्थापक श्री प्रदीप सचदेव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष "मानवता के लिए करें योग" की थीम पर इस आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को गरिमा प्रदान करने तथा आम जनमानस की सहभागिता बढ़ाने के लिए विद्यालयी छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक, क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन,अभिभावक एवं पूर्व छात्रों को कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...