बहु उदय लोक सेवा संस्थान दे चलाया तंबाकू के खिलाफ अभियान

 हरिद्वार 20 जून आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में   बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार के द्वारा तंबाकू मुक्त  संस्थान पर गोष्टी की गई गोष्ठी में बालाजी सेवा संस्थान के डिवीजनल कोऑर्डिनेटर नेपाल सिंह ने बताया कि शिक्षण संस्थान जैसे सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन और उस से बनी हुई वस्तुएं जैसे बीड़ी सिगरेट बिल्कुल प्रतिबंधित है इसके लिए शिक्षण संस्थान की ओर से ₹200 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में कोई भी दुकानदार तंबाकू युक्त पदार्थ नहीं बेच सकता है इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हमारा शिक्षण संस्थान तंबाकू से होने वाले खतरे और उसकी बीमारियों के बारे में समय-समय पर छात्र छात्राओं को अवगत कराते रहते हैं और 

विद्यालय में तंबाकू का सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित है इस अवसर पर बहुउदय लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष 



मनोज कुमार पाल ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर ग्राम पंचायतों में बी भी तंबाकू मुक्त अभियान चलाया जा रहा है अब तक फेरूपुर बिशनपुर कुंडी कटारपुर बहादुरपुर जट्ट, चांदपुर, बहादरपुर जट में तंबाकू मुक्त अभियान बहुउदय लोक सेवा संस्थान व स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के द्वारा चलाया गया है इस अवसर पर  स्वास्थ्य विभाग से सुनील राणा,विनोद कुमारी   विकास कुमार वीर सिंह राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...