श्री सनातन धर्म सभा गुरु ग्राम ने किया वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा को सम्मानित

 *समाजसेवा कार्यों हेतु वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा को किया


सम्मानित*

. हरिद्वार 2 जून( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा (पंजीकृत) गुरुग्राम के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा हरिद्वार में ईश्वरीय जन सेवा कार्य कर रहे वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा को सम्मानित किया गया | 

सभा के प्रधान सुरेन्द्र खुल्लर जी ने बताया की जगदीश लाल पाहवा हरिद्वार शहर में निरंतर सेवा कार्य करते रहते है उन्हें ये प्रेरणा अपने पिता जी स्व.कालू राम पाहवा जी से मिली है, कोरोना काल में विभिन्न संस्थाओं के साथ जुड़कर उन्होंने निर्धन,असहाय लोगो को खाद्य सामग्री, कच्चा राशन, मास्क, सेनेटाईजर, हैण्ड ग्लब्स, आदि वितरित किये एवं कोरोना काल में कार्य कर रहे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं पुलिसकर्मियों को कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया गया |

सभा के महामंत्री देवराज आहूजा जी ने बतया कि जगदीश लाल पाहवा जी हरिद्वार एवं अन्य शहर की लगभग 45 संस्थाओं के साथ जुड़े हुए है एवं समय समय पर सेवा कार्यों में लगे रहते हैं उनके इस उत्कृष्ट कार्यों के चलते केन्द्रीय श्री सनातन धर्म सभा के सभी सदस्य उन्हें सम्मानित करके गौरव महसूस कर रहें है | 

सम्मान समारोह में  हरिद्वार के समाजसेवी  विनोद मित्तल जी एवं सभा के अन्य सदस्य भी मौजदू रहें जिन्होंने जगदीश लाल जी की सराहना करी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल तीर्थ नगरी में मनाई जाएगी जगतगुरु आद्य भगवान शंकराचार्य जी की जयंती

तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय मानव कल...