शदाणी पीठाधीश्वर डॉक्टर संत युधिष्ठिर लाल ने कि गृह मंत्री भारत सरकार से भेंट

 गृह मंत्री अमित शाह से मिले शदाणी पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिरलाल जी महाराज उठाया पाक विस्थापित हिंदुओं का मुद्दा

पाकिस्तान से आए हिंदुओं को स्थाई नागरिकता दे भारत सरकार :-संत युधिष्ठिर लाल


हरिद्वार 2 जून (अमर शदाणी संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सप्त सरोवर स्थित शदाणी दरबार मंदिर के नवम पीठाधीश्वर संत डॉ युधिष्ठिरलाल जी महाराज जी ने आज दिल्ली में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की , उन्होंने पाक से आए हिन्दु परिवारों को भारत की नागरिता मिलने में आने वाली मुश्किलों से आवगत कराया , उन्होंने गृह मंत्री को बोला कि पाक से आए हिन्दू भारत मे रह कर अपने आप को सुरक्षित  समझते है, गृह मंत्री ने संत श्री को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही पाक से आए हर हिन्दू को भारत की नागरिता दी जाएगी , संत श्री ने गृह मंत्री को शदाणी दरबार का स्मृति चिन्ह व देश के समुद्र विकास में उनके योगदान के लिए उनको आशीर्वाद दिया , गृह मंत्री ने कहा कि रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित शदाणी दरबार तीर्थ में उन्होंने जो 300 वर्ष प्राचीन "धूणी साहिब" का दर्शन किया था वह आज भी उनके मन को शांति प्रदान करता है ।

उन्हों पुनः वहाँ दर्शन करने की इच्छा प्रकट की , 

शदाणी दरबार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय शदाणी ने बताया कि आगामी छत्तीसगढ़ एवं उतराखण्ड दौरे में वह शदाणी दरबार मंदिर में  दर्शन के लिये आएंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...