*12 के बाद वकील कैसे बने ?*


12 पास करने के बाद आपको लॉ यूनिवर्सिटी में एड्मिसन लेना होगा, जिसके लिए एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होती है, अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं, तो आपको क्लेट (CLAT) एग्जाम देना होगा, अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं, तो फिर LSAT एंट्रेंस पास करना होगा , परंतु कई प्राइवेट कलेजो में बिना एंट्रेंस के भी दाखिला हो जाता है।

हाई कोर्ट में वकील बनने के लिए या अन्य किसी भी कोर्ट में वकील बनने के लिए आपको एक ही डिग्री करनी होती है। इसके बाद आप चाहें तो लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में Advocate बन सकते हैं । अगर आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हैं तो आप इसके बाद BA LLB Course कर सकते हैं।

यह कोर्स 5 साल का होता है जिसको करके आप ग्रेजुएट कहलाते है।

मतलब यह कि छात्र 5 साल में अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र के साथ-साथ नागरिक लॉ, आपराधिक लॉ, श्रम लॉ, टैक्स लॉ, प्रशासनिक लॉ, कॉर्पोरेट लॉ, पेटेंट लॉ आदि जैसे विषयों का अध्ययन करते हैं।

*एलएलबी करने के फायदे (LLB Course Benefits)*

ये एक वकालत ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे करने के बाद *आपके वकालत का नॉलेज हो जाता है

*एलएलबी कोर्स करने बाद आप किसी का भी केस को लड़ सकते है

No comments:

Post a Comment

Featured Post

गायत्री विद्यापीठ के होनहारों ने लिया डॉक्टर प्रणव पांडया एवं शैल दीदी से आशीर्वाद

  गायत्री विद्यापीठ के टॉपरों ने गायत्री परिवार प्रमुखद्वय से लिया आशीर्वाद हरिद्वार 15 मई। सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा के परिणाम देख गायत्री व...