अक्षय तृतीया पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज ने किया गंगा पूजन और भंडारे का आयोजन

 

   हरिद्वार 3 अप्रैल( अमर शदाणी  संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) *आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज अध्यक्ष भारत माता मंदिर हरिद्वार के शुभ आशीर्वाद  से आज अक्षय तृतीया के पावन शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज द्वारा गंगा स्नान पूजनोपरांत आज हरिद्वार के साध्वी जी के आश्रम में विधि-विधान से पूजा_पाठ कर  विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।*

*#महामंडलेश्वर_ स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने अक्षय तृतीया का महत्व बताते हुए  कि आज के ही दिन परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरूदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज, भारत माता मंदिर के अध्यक्ष एवं जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज  एवं  मेरा भी संन्यास दिवस है । अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है।वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किन्तु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है।अक्षय तृतीया का सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखण्ड, वाहन आदि की खरीददारी से सम्बन्धित कार्य किए जा सकते हैं।नवीन वस्त्र, आभूषण आदि धारण करने और नई संस्था, समाज आदि की स्थापना या उदघाटन का कार्य श्रेष्ठ माना जाता है। पुराणों में लिखा है कि इस दिन पितरों को किया गया तर्पण तथा पिन्डदान अथवा किसी और प्रकार का दान, अक्षय फल प्रदान करता है। इस दिन गंगा स्नान करने से तथा भगवत पूजन से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।*

*इसी के साथ साथ #महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी 





महाराज जी,#श्री_भोले_जी_महाराज_ श्री माता मंगला जी व हंस फाउंडेशन की ओर से समस्त देशवासियों को अक्षय तृतीया   की  शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर साध्वी बालव्रती गीता योगी जी साध्वी सुनीता जी,भारत माता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्णा आचार्य जी,स्वामी जगदीशानंद जी, पुष्कर राज जी (केशव महाराज),बजरंग द्विवेदी जी, हेमलता नेगी जी,आलोक यादव जी,कृष्ण कुमार जी,पं प्रवीण शर्मा जी मोनू शुक्ला,राहुल शुक्ला और समस्त आश्रमवासी, सभी भक्तजन उपस्थित रहे।*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...