अक्षय तृतीया पर माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया मे किया गया धार्मिक अनुष्ठान

 अक्षय तृतीया पर माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में आयोजित किया गया भंडारा

 हरिद्वार 3 मई (संजय वर्मा) सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में परम पूज्य गुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज के सानिध्य में एवं आश्रम की संचालिका बहन विमला निर्मल जी के संयोजन में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए वही संतो के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया सदगुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज ने अक्षय तृतीया का महत्व बताते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए दान पुण्य का कभी  क्षय नहीं होता है। यह सहस्त्र गुना बढ़कर पुण्य को देने वाला पर्व है ।इस दिन किया गया दान पुण्य धर्म-कर्म आदमी को अनंत गुना फल देता है गंगा तट पर किया गया अनुष्ठान भोजन भंडारा पुण्य दाई कार्य है ।




इस अवसर पर आश्रम के ट्रस्टी एवं श्रद्धालु भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

1 comment:

Anonymous said...

अति उत्तम परम पूज्य गुरुदेव जी के चरणों में विनम्र दंडवत प्रणाम आदरणीय दीदी जी को सादर प्रणाम सभी ट्रस्टी बंधु व साध संगत को बहुत बहुत साधुवाद ऐसे आयोजन आश्रम में सदा होते रहें यही ईश्वर से प्रार्थना।

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...