लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में हुआ अनुष्ठान

 श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में एकादशी पर किया गया अनुष्ठान

 हरिद्वार 12 मई  (




अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में आश्रम के संचालक भक्त दुर्गादास के संयोजन में यज्ञ हवन पूजन के साथ अनुष्ठान किया गया गुजरात  और मुंबई से आए भक्तजनों ने जहां श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर यज्ञ हवन में भाग लिया वही संतो के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया ।लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास ने एकादशी का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष की एकादशी का सनातन हिंदू धर्म मेंबड़ा महत्व है इस पर्व और तिथि पर किया गया पूजन भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है और इसको करने वाले हो श्री हरि की कृपा सहज ही प्राप्त हो जाती है ।हरिद्वार श्री बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम का प्रवेश द्वार है और गंगा तट मोक्ष का धाम है ।इस स्थान पर किया गया जप  ,तप , पूजन दान,सहस्र गुना पुण्य को प्रदान करने वाला है। इस अवसर पर हरियाणा ,पंजाब ,अमृतसर से आई हुई संगत ने भीअनुष्ठान में भाग लिया ।पंडित हीरा मणि ,हेमंत,राकेश सकलानी,अश्वनी दीक्षित,श्याम सुंदर आदि ने यज्ञ अनुष्ठान भंडारे में सहयोग प्रदान किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...