महंत प्रेमदास महाराज ने किया यज्ञ हवन और कन्या पूजन





 राम नवमी के अवसर पर बड़ा अखाड़ा उदासीन टांडा महतौली में हुआ यज्ञ कन्या पूजन

 लक्सर 10 अप्रैल (पवन आर्य संवाददाता गोविंद 1कृपा लक्सर) बड़ा अखाड़ा उदासीन के मुकामी महंत  प्रेम दास जी महाराज के सानिध्य में राम नवमी के अवसर पर बड़ा अखाड़ा उदासीन टांडा मेंहतौली के प्रांगण में नवरात्रों की समाप्ति पर और रामनवमी के अवसर पर यज्ञ हवन काआयोजन हुआ।जिसमें महंत प्रेमदास महाराज ने विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुति दी और मां भगवती के स्वरूप अबोध कन्याओं का पूजन कर उन्हें  भोजन, प्रसाद ,दक्षिणा वितरित की इस अवसर पर महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि नवरात्रे शक्ति की आराधना का पर्व है । जिसमें कन्याएं देवी भगवती का स्वरूप है और हमें सामाजिक कुरीति कन्या भ्रूण हत्या पाप है इसका बोध कराती हैं । उन्होंने कहा कि जब हम नवरात्रों में अबोध कन्याओं का पूजन करते हैं तो वह देवी स्वरूप बन जाती है।अतः उनकी रक्षा करना उनको दुनिया में आने देना पुण्य का कार्य है । इस अवसर पर बड़ा अखाड़ा उदासीन टांडा महतौली मैं ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भोजन भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...