कात्यायनी हॉस्पिटल पंचकूला के चिकित्सकों ने लिया संत जनों का आशीर्वाद

 कात्यायनी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने लिया स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज से आशीर्वाद हरिद्वार 10 अप्रैल  (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) माता सच्चिदानंद  निर्मल कुटिया  मैं विशाल  निशुल्क चिकित्सा कैंप  मै सैकडो मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक दल के लोगों ने डॉ राम कुमार एमएस सर्जन पंचकूला के साथ कैंप के बाद माता सच्चिदानंद कुटिया के पर माध्यक्ष,   स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज,  संचालिका बहन विमला जी,संत जसवीर सिंह पहलवान बाबासे आशीर्वाद लिया ।यहां यह बताते चलें कि कात्यायनी हॉस्पिटल पंचकूला का एक प्रसिद्ध चिकित्सालय है जहां पर डॉ रामकुमार एमएस सर्जन सभी लोगों का सफलता पूर्वक इलाज और  ऑपरेशन करते हैं।इनके द्वारा प्रतिवर्ष माता सच्चिदानंद  निर्मल कुटिया में संत जनों की सेवार्थ निशुल्क कैंप लगाया जाता है इस वर्ष भी रामनवमी के दिन  कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों संत जनों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां बांटी गई।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...