बाबा कमल दास बने डेरा मोहन दास जी उदासीन आश्रम जैतो मंडी के महंत



 डेरा बाबा मोहन दास जी उदासीन आश्रम जैतो मंडी जिला फरीदकोट पंजाब के महंत बने बाबा कमल दास महाराज

हरिद्वार 17 अप्रैल (संजय वर्मा )हरिद्वार के संत समाज में लोकप्रिय और संत समाज के मध्य सेतु का काम करने वाले  में बाबा हरिहर पुरुषोत्तम धाम आश्रम के महंत बाबा कमल दास महाराज को बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत जनों ने तिलक चादर देकर नई जिम्मेदारी सौंपी। संत समाज में लोकप्रिय बाबा कमल दास महाराज को यह नई जिम्मेदारी मिलने पर जहां हरिद्वार के  संत समाज में हर्ष व्याप्त है वही उनके भक्तजन भी महाराज को एक नए आश्रम का महंत बनने पर बधाई दे रहे हैं ।बाबा कमल दास हरिहर परंपरा के संत है और श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की हरिहर दिल्ली पीठ से जुड़े हुए संत हैं जो संत समाज में निरंतर सक्रिय और संत समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। गोविंद कृपा परिवार की ओर से महंत बाबा कमल दास जी महाराज कोहार्दिक शुभकामनाएं

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत, फल ,छतरी एवं प्रसाद

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान अक्षय फलदाई होता है:-अनिरुद्ध भाटी श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत , फल और छाते...