माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में आयोजित होगा तीन दिवसीय वैशाखी महोत्सव

माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा बैसाखी पर्व 

कात्यायनी हॉस्पिटल पंचकूला के डॉक्टर राम कुमार (एम एस सर्जन) आश्रम परिसर में 10 अप्रैल को निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाएंगे। जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच एवं दवाई वितरण की जाएगी

हरिद्वार 7 अप्रैल ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)    हरिद्वार की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में सदगुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज के सानिध्य में एवं परम पूज्य दीदी विमला जी निर्मल के निर्देशन में 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वैशाखी पर्व  श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाएगा । माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया आश्रम की संचालिका बहन विमला निर्मल  ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष गुरु महाराज की आज्ञा से 12 अप्रैल मंगलवार को अखंड पाठ के साथ वैशाखी महोत्सव शुरू होगा। 13 अप्रैल दिन बुधवार को यज्ञ हवन के साथ नवनिर्मित लंगर हॉल एवं रसाई रसोई गैस का लोकार्पण पूज्य गुरु महाराज एवं दीदी विमला निर्मल जी करेंगी , 13 अप्रैल को ही सांय काल 5:00 से 8:00 तक सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री राकेश गुलाटी  भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित करेंगे । उन्होंने बताया कि बैसाखी पर्व का समापन 14 अप्रैल दिन गुरुवार को अखंड पाठ के समापन के साथ होगा। बैसाखी पर्व के उपलक्ष में विशाल भोजन भंडारा  आयोजित किया जाएगा । जिसमें संत जन ,


श्रद्धालु भक्तजन एवं  हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...