हरिद्वार से 19 अप्रैल से शुरू होगा सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का उत्तराखंड प्रवास

 🚩 *सक्षम ( समदृष्टि समता विकास एवम् अनुसंधान मंडल) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनु भाई जी का 19 अप्रैल से 24 अप्रैल तक उत्तराखंड में प्रवास तय* 🚩

             देहरादून 6 अप्रैल (कपिल रतूड़ी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनु भाई जी का प्रवास उत्तराखंड में 19 अप्रैल  हरिद्वार से प्रारंभ होगा  प्रवास को लेकर विभिन्न कार्यक्रम विभिन्न शहरों में तय किए गए हैं ।जो 24 अप्रैल  तक  विभिन्न शहरों में  रहेंगे उपरोक्त जानकारी सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने देते हुए बताया कि 19 अप्रैल से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का उत्तराखंड प्रवास शुरू होगा जिसके अंतर्गत हरिद्वार में प्रथम बैठक एवं सहायक उपकरण शिविर आयोजित किया जाएगा ।इसके पश्चात 24 अप्रैल तक  विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रम तय किये गए है।उत्तराखंड  प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं को उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी *श्री राम मिश्रा जी* का भी सानिध्य मिलेगा।विभिन्न स्थानों में प्रवास एवम् कार्यक्रमों  की सफलता के लिए संयोजक भी बनाये गए हैं।

 1 - *19 अप्रैल हरिद्वार प्रवास* एवम् दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कैम्प- कार्यक्रम संयोजक श्री जगदीश लाल पाहवा जी सह संयोजक श्री विश्वास सक्सेना जी ।

  2- *20 अप्रैल प्रवास रूड़की,* कार्यकर्ताओं की बैठक एवम् नये कार्यकर्ताओं का स्वागत कार्यक्रम संयोजक श्री ललित अग्रवाल जी । 

 3 - *21 अप्रैल प्रवास ऋषिकेश* कार्यकर्ताओं की बैठक कार्यक्रम संयोजक श्री एस पी सेमवाल जी।

4- *22 अप्रैल प्रवास विकास नगर* कार्यकर्ताओं की बैठक एवम् नये कार्यकर्ताओं का स्वागत कार्यक्रम संयोजक श्री अनन्त मेहरा सह संयोजक श्री प्रकाश डबराल।

5-  *23 एवम् 24 अप्रैल देहरादून प्रवास, प्रान्त योजना बैठक* कार्यक्रम संयोजक श्री  डाॅ अतुल कुमार गुप्ता जी सह संयोजक श्री कपिल रतूड़ी जी, श्री अनन्त मेहरा जी ,श्री भुवन चन्द्र गुणवंत जी, जिलों के अध्यक्ष एवम् सचिव।

*(प्रान्त योजना बैठक अग्रवाल धर्मशाला देहरादून में आयोजित )*

प्रान्त योजना बैठक में अपेक्षित - प्रान्त की पूरी कार्यकारिणी, प्रकोष्ठ प्रमुख, आयाम प्रमुख, प्रान्त के पूर्व पदाधिकारी गण, जिला टोली जिसमें जिले के अध्यक्ष, सचिव ,संयोजक की भागीदारी आवश्यक है एवम् जिलों के सक्रिय कार्यकर्ता । सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने सभी जिम्मेदार सक्षम कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध करते हुए कहा कि प्रान्त योजना बैठक में भागीदारी करते हुए अपने राष्ट्रीय सम्मानित पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रमों को सफल बनाऐ।



         

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...