ऋषिकेश मे अमिताभ बच्चन कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग

 47 साल बाद ऋषिकेश में शूटिंग करने पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन 

ऋषिकेश 29 मार्च (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश )सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 47 साल के बाद योग नगरी ऋषिकेश शूटिंग करने पहुंचे ऋषिकेश के राम झूला ,लक्ष्मण झूला ,जानकी सेतु ,सीता घाट, रानीपोखरी चौक और जौली ग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर हो रही है फिल्म गुडबाय की शूटिंग जिससे क्षेत्र के लोगों में बड़ा उत्साह देखने में को मिल रहा है। जिस जगह पर भी अमिताभ शूटिंग करने पहुंच रहे हैं वहां पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब है फिल्म गुड बाय में अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका है और साथ ही अभिनेत्री राशमीका मदान आदि है ।अमिताभ बच्चन को देखने के लिए ऋषिकेश के घाटों के किनारे लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है ऋषिकेश में चारों ओर अमिताभ के प्रशंसक और उनके चाहने वाले उनकी चर्चा करते हुए देखे और सुने जा सकते हैं ।पुलिस प्रशासन को शूटिंग स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पसीने आ रहे हैं क्योंकि लोगों का दिल है कि मानता ही नहीं अपने महानायक एक झलक देखने के लिए बेताब है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...