एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निकालिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली

हरिद्वार ज्वालापुर 6 मार्च (रजत अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर )आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में जन जागरूकता रैली निकाली गई और विभिन्न नारे लगाए गए जैसे-जैसे लक्ष्मी का वरदान है बेटी ,धरती पर भगवान है बेटी।

जीवन का है यह आधार। बेटी को ना समझो भार ।

कार्यक्रम अधिकारी गीता रानी, श्रीमती चित्रलेखा शर्मा , संजीव , सत्य मिश्रा, नैना, रजनी, खुशी, काजल ,अंजलि, तनीषा आदि सहित एनएस एस के स्वयंसेवीयो ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कन्या भ्रण हत्या के दुष्प्रभाव और बेटी के महत्व को समझाया


उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...