सक्षम उत्तराखंड के प्रांत सविता प्रकोष्ठ ने हल्द्वानी में कुष्ठ रोगियों के लिए चलाया सेवा अभियान

*सक्षम उत्तराखंड के प्रांत सविता प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े के तहत हर्षोल्लास से मनाया गया खिचड़ी भोज कार्यक्रम , बांटी गई जीवन रक्षक दवाइयां ,मास्क ,सैनिटाइजर और आश्रम के 30 लोगों को लगी कोविड बूस्टर डोज* 


   हल्द्वानी 3 फरवरी (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी  )




*कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े* के तहत  सक्षम उत्तराखंड के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं द्वारा *खिचड़ी भोज* कार्यक्रम *कुष्ठ आश्रम मोती नगर हल्द्वानी* में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा *दीप प्रज्वलित कर एवं संघटना सूत्र* पढ़कर किया गया। इस अवसर पर *मुख्य अतिथि* के रूप में पहुंचे हुए सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी *श्री राम मिश्रा जी* तथा  सक्षम उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष *श्री ललित पंत जी* उपस्थित रहे । उत्तराखंड सक्षम के *सविता प्रकोष्ठ* की प्रांत प्रमुख *श्रीमती जयश्री भंडारी* की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि श्री राम मिश्रा जी* ने कुष्ठ रोगियों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि *सक्षम* के सभी *पदाधिकारियों, दायित्व धारियों एवं कार्यकर्ताओं* को  कुष्ठ रोग के *समूल नाश* के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी देश और प्रदेश में जितने भी कुष्ठ रोगी हैं उन सभी को *रोजगार उपलब्ध* कराना सक्षम की प्राथमिकता होनी चाहिए । इस अवसर पर *सविता प्रकोष्ठ प्रमुख  श्रीमती जयश्री भण्डारी* ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी लोगों का कर्तव्य बन जाता है कि हम सभी को कुष्ठ  रोगियों के *उत्थान* के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहने चाहिये,जिससे कि उनको समाज की मुख्यधारा में  लाया जा सके । *श्रीमती भंडारी* ने सक्षम उत्तराखंड प्रांत के सभी जिलों के *अध्यक्षों एवं सचिवों* से आग्रह किया कि वे  अपने-अपने जिलों में *कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा* आयोजित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें ।  उन्होंने बताया कि कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा का समापन *15 फरवरी 2022 को लाल कुआं* के कुष्ठ रोगियों एवं दिव्यांगों के बीच एक समारोह मना कर किया जाएगा। उत्तराखंड प्रांत के संरक्षक एवं पूर्व निदेशक स्वास्थ्य विभाग *श्री ललित मोहन उप्रेती जी* ने कुष्ठ रोग से होने वाले *दुष्प्रभाव एवं उनके निराकरण* के बारे में  विस्तार पूर्वक उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया एवम संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई। इस अवसर पर कुष्ठ  रोग के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने वाले एवं कुष्ठ रोग के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता तथा आज के समारोह के *विशिष्ट अतिथि श्री के सी तिवारी जी* ने कुष्ठ रोग के बारे में समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के सुझाव दिए तथा कुष्ठ रोग से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया । *विशिष्ट अतिथि डॉ हरीश पांडे जी* ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोग के निवारण के लिए किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि आज के दौर में कुष्ठ रोग किसी भी प्रकार की छुआछूत की बीमारी नहीं है। डॉक्टर पांडे ने कुष्ठ रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने प्रभावित अंगों की सफाई का विशेष ध्यान रखें । इस अवसर पर सक्षम के प्रांतीय उपाध्यक्ष *श्री श्याम धानिक, प्रांत सह सचिव श्री भुवन गुणवंत , सक्षम जिला नैनीताल के अध्यक्ष श्री किशन उपाध्याय ,सचिव श्रीमती लता पंत जोशी , महिला प्रमुख श्रीमती लता जोशी, युवा प्रमुख श्री विपिन बहुगुणा ,कार्यालय प्रमुख श्रीमती नीरा तिवारी, प्रचार प्रसार प्रमुख श्री कैलाश पंत, कोषाध्यक्ष श्री दयाकिशन बलुटिया, अस्थि बाधित प्रकोष्ठ  प्रमुख श्री अरुण कुमार गुप्ता ,श्री अनिल धानिक ,पूर्व सी एम ओ डॉ हरीश चंद्रा जी* आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड एवं संपूर्ण राष्ट्र से कुष्ठ रोग को समाप्त करने के लिए अनेक सुझाव दिए।  इस अवसर पर *पी एच सी सेंटर मोटहल्दु* से आए हुए चिकित्सक *डॉ आरती जी एवं समस्त स्टाफ* ने कुष्ठ रोगियों की चिकित्सा एवं देखभाल के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आज कुष्ठ रोग *लाइलाज बीमारी* नहीं है। इसके लिए समय-समय पर *स्वास्थ्य विभाग* द्वारा कुष्ठ रोगियों को *एम डी टी* के सेवन करने की सलाह दी जाती है । आज के इस *ऐतिहासिक समारोह* में सक्षम उत्तराखंड द्वारा *कुष्ठ आश्रम मोती नगर के मुखिया श्री मोहन प्रधान जी एवं उपस्थित चिकित्सकों* को शाल ओढ़ाकर *सम्मानित* करने के साथ साथ उपस्थित लगभग *45 से अधिक कुष्ठ रोगियों को मास्क ,खांसी की दवा, आंख की दवा ,सैनिटाइजर एवम अन्य जरूरत की सामग्री* भी निशुल्क वितरित की गई । स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कुष्ठ रोगियों को *चप्पल एवं जूते* भी वितरित किए गए तथा लगभग 30 से अधिक कुष्ठ रोगियों को *कोरोना की बूस्टर डोज* भी लगाई गई । *कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े* के तहत आयोजित इस *वृहद समारोह* को *ऐतिहासिक* बनाने के लिए सक्षम उत्तराखंड के एडवोकेसी प्रमुख *श्री वीके शर्मा , प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत , जिला नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश कपिल , श्री अनिल धानिक ,जिला नैनीताल की सह सचिव श्रीमती जया जोशी , श्रीमती तनुजा टकवाल , श्रीमती कंचन सक्सेना ,श्रीमती तारा पांडे ,श्रीमती शोभा पांडे* जी आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन सक्षम उत्तराखंड के प्रांतीय सह सचिव *श्री भुवन गुणवंत जी* द्वारा *कल्याण मंत्र* पढ़कर किया गया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...