सक्षम ने गाजियाबाद में की कामकाजी बैठक



 *सक्षम जिला गाजियाबाद यूनिट की बैठक वसुंधरा में संपन्न*

 हरिद्वार 21 फरवरी  रविवार को कुटुम्ब सोसाइटी सेक्टर 12 वसुंधरा ,( गाजियाबाद) में सक्षम जिला यूनिट गाजियाबाद की एक बैठक संपन्न हुई *जिसमें मुख्य रुप से श्री ललित पंत सह प्रमुख उत्तर पश्चिमी क्षेत्र  व प्रांत अध्यक्ष उत्तराखंड* की अध्यक्षता में संपन्न इस मीटिंग में श्री ललित पंत जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मेरठ प्रांत संगठनात्मक दृष्टि से अच्छा कार्य कर रहा है और बाकी जनपदों में जो संगठन की इकाइयां भी गठित नहीं हुई है उनमें भी जल्द से जल्द इकाई गठित करने पर विचार किया गया और संगठन में समस्त साथियों से आग्रह किया कि वह सेवा भाव के कार्य दिन प्रतिदिन बढ़ते रहे और दिव्यांगों की सेवा करते रहें इसके उपरांत *डॉक्टर  मुरली सिंह  प्रान्त सचिव* नेअपने संबोधन में कहा कि 2022 तक प्रत्येक जनपद में इकाई गठित कर दी जाएगी और सभी के सहयोग से जनपदों में दिव्यांगो के लिए सक्षम दिव्यांग जन सेवा केंद्र खोला जाएगा और सभी राष्ट्रीय स्तर से कार्य योजना के अनुरूप कार्य किया जाएगा रविवार  की मीटिंग में *श्री जयराम प्रजापति जिलाध्यक्ष, श्री राजीव सक्सेना जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद, श्री सुनील कुमार यादव जिला कार्यालय प्रमुख , श्री विनय कुमार जयंत श्रवण बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख मेरठ प्रांत आदि उपस्थित रहे*

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...