*विधानसभा ज्वालापुर के गांव इब्राहिमपुर में रामलीला मंचन शुरू, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने किया शुभारंभ, कहा रामलीला मंचन को मनोरंजन के लिए न देंखें, बल्कि रामलीला के चरित्रों से सीख लें*
*ज्वालापुर / भगवानपुर 12 अक्टूबर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर)
विधानसभा ज्वालापुर इब्राहिमपुर गांव में रामलीला मंचन का वैदिक रीति रिवाज से पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने किया शुभारंभ। उन्होंने श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की सलाह दी। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने दीप जलाकर रामलीला के मंचन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि धर्म चाहे कोई सा भी हो, वो समाज को एक सूत्र में बांधकर भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द्र फैलाने का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे रामलीला मंचन को मनोरंजन के लिए न देंखें, बल्कि रामलीला के चरित्रों से सीख लें। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा भगवान श्री राम के चरित्र से हम सबको सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर डॉक्टर राजेश सैनी,अमित राधे,अरविंद कुमार,शिव कुमार,बंसीधर,रविंदर, नीरज,डॉक्टर सोनू ,अरविंद सैनी, विनोद राठौर, मास्टर संजय,लोकेश सैनी,अंकित सैनी,अक्स सैनी,अंकित सैनी,रवि, अमन सैनी,महेंद्र जी,नीरज सैनी, रक्षक सैनी,विपिन सैनी,अंकित सैनी, आशीष सैनी,रफल सैनी,प्रमोद सैनी, शुभम सैनी,सती राठौर,टिंकू सैनी, अंकुश पाल जी,रजत कुमार,मेनपाल सिंह,और सभी रंगमंच रामलीला कलाकार व ग्रामवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment